IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में लगभग डेढ़ महीने का वक्त बचा है. लेकिन, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने नीलामी से ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. मगर, चोट के चलते वह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया है. ऐसे में अब आईपीएल में भी उनके शरीक होने पर सस्पेंस खड़ा हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी से रूल्ड आउट हुए मिचेल मार्श
19 जनवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. कमर में चोट के कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, 'सिलेक्शन कमेटी और ऑस्ट्रेलियाई मेन्स मेडिकल टीम ने चोट के कारण मार्श को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, क्योंकि रिहैब के बाद भी अब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. पिछले कुछ वक्त से उनकी पीठ के निचले हिस्सा में दर्द बढ़ गया था, जिसके चलते NSP ने मार्श के रिहैब की एक लंबी की अवधि पूरी करने का लॉन्ग टर्म फैसला लिया. हालांकि, अब मार्श कुछ वक्त तक आराम करेंगे और फिर रिहैब से गुजरेंगे. वक्त आने पर मार्श के रिप्लेसमेंट पर फैसला लिया जाएगा.'
LSG को भी लगा झटका
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने IPL 2025 के ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया था. जहां, उनपर बोली लगी और आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. ऐसे में अब जबकि मिचेल मार्श इंजर्ड हो गए हैं, तो जाहिर तौर पर उनका आईपीएल 2025 में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.
IPL 2025 कब होगा शुरू
IPL 2025 को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो 21 मार्च से आईपीएल 2025 शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अब यदि मिचेल मार्श जल्द ही फिट नहीं होते हैं, तो वह आगामी आईपीएल सीजन मिस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11, जोस बटलर की जगह लेगा ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी