Hardik Pandya: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपकमिंग वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. लेकिन, इस सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और अपने बीच के रिश्ते और साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्होंने हेनरिक क्लासेन का विकेट कैसे निकाला था.
क्या बोले Hardik Pandya?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के बीच क्लैश की काफी खबरें आई थीं, जब हिटमैन से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनकर हार्दिक को सौंप दी गई थी. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मिली जीत के बाद दोनों ने इमोशनल होकर एक-दूसरे को गले लगाया था, जिसके बाद क्लैश की अफवाहों का बाजार ठंडा पड़ गया.
अब Hardik Pandya ने उस फाइनल मैच को याद करते हुए कहा है कि, 'रोहित शर्मा और मैं कई सालों से एक साथ खेल रहे हैं. वो अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरा नेचर किस तरह का है और मुझे क्रिकेट के बारे में कितनी नॉलेज है, इसलिए गेंद से ठीक पहले, मैंने उनसे कहा कि मैं क्लासेन को वाइड बॉल फेंकूंगा और मुझे पता था कि वो स्टंप्स पर गेंद की उम्मीद करेंगे, उनका पैर थोड़ा लेग साइड पर था, इसलिए मुझे पता था कि वह मुझे वहीं मारेंगे.'
'मैंने बस रन-अप से ठीक पहले उन्हें देखा और खुद से कहा कि मैं स्लोवर फेंकूंगा क्योंकि हमने उस तरह से फील्डिंग नहीं की है, मैं उन्हें चकमा देना चाहता था, जिस तरह से वह थे. बॉल को हिट करना बहुत शानदार था और क्लासेन के विकेट ने हमारे लिए जीत का रास्ता खोल दिया.'
फाइनल में हार्दिक ने लिए थे 3 विकेट
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. उस मैच में भारत ने 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसकी ओर अफ्रीकी टीम तेजी से बढ़ रही थी.
एक वक्त था, जब मेजबान टीम का स्कोर 151/5 था और हेनरिक क्लासेन तेजी से मैच को आगे ले जा रहे थे, लेकिन तभी हार्दिक पांड्या की गेंद से चकमा खाकर क्लासेन (52) आउट हो गए और भारत की मैच में वापसी हुई थी. इस मैच में Hardik Pandya ने भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि उन्होंने 3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका था.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'केएल राहुल ने ठीक वही किया है जो टीम को चाहिए था', रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के सवाल पर दिया ये जवाब