/newsnation/media/media_files/2025/02/05/ETVjTr0meqJVKjacPGVI.jpg)
kl rahul rishabh pant rohit sharma Photograph: (social media)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है. लेकिन, इस बीच एक बड़ा सवाल है कि भारत की ओर से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत... अब वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने इसका जवाब दिया है.
केएल राहुल ने वही किया जो टीम को चाहिए था
इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. इसी बीच जब उनसे विकेटकीपर को लेकर सवाल किया गया, तो रोहित शर्मा ने गोल-गोल घुमाकर जवाब दिया.
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENGpic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किस विकेटकीपर को प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा. इसके जवाब में कैप्टन रोहित ने कहा, ‘पिछले कई सालों से केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आप जानते हैं, अगर आप पिछले 10 या 15 वनडे मैचों को देखें, तो उसने ठीक वही किया है, जो टीम को उससे चाहिए था.’
ऋषभ पंत पर भी बोले कप्तान रोहित
रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि पंत और केएल को लेकर अच्छी सिरदर्दी होने वाली है. हिटमैन ने कहा, ‘ऋषभ अच्छा है, आप जानते हैं, वह टीम में हैं. अब क्योंकि हम इन दोनों में से किसी एक को ही खिला सकते हैं. दोनों ही अपने दम पर मैच जीतने की ताकत रखते हैं. इसलिए यह तय करना एक अच्छा सिरदर्द है कि केएल या ऋषभ में किसे खिलाया जाए. लेकिन जाहिर है कि हमने अतीत में जो किया है, उसे देखते हुए, निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'भविष्य' के सवाल पर नाराज हो गए रोहित शर्मा! नागपुर वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ICC ने जारी की अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों की लिस्ट, पाकिस्तान से इनको मिला मौका