Champions Trophy 2025: ICC ने जारी की अंपायर्स और मैच रेफरी के नामों की लिस्ट, पाकिस्तान से इनको मिला मौका

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने लिस्ट जारी कर दी है. आइए बताते हैं कौन-कौन से अंपायर्स नजर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Champions Trophy 2025 umpires list

Champions Trophy 2025 umpires list Photograph: (social media)

Champions Trophy 2025: क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ही चर्चा है. इसी बीच आईसीसी ने भी आईसीसी इवेंट के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट जारी कर दी है. गौर करने वाली बात है कि इस लिस्ट में एक भी भारतीय अंपायर नहीं है लेकिन पाकिस्तान के अहसान रजा और बांग्लादेश के लिए शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को शामिल किया गया है. आपको बता दें, ये सभी अंपायर्स आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर्स होते हैं. 

Advertisment

ICC ने जारी की लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC ने अंपायर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है. जी हां, पाकिस्तान के अहसान रजा और बांग्लादेश के लिए शरफुद्दौला इब्ने शाहिद को शामिल किया गया है, मगर एक भी भारतीय अंपायर को मौका नहीं दिया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कुल 12 अंपायरों को चुना है, जिसमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में जिम्मेदारी निभाने वाले 6 ऑफिशियल क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इंलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर को मौका दिया गया है.

रिचर्ड केटलबोरो भी हैं हिस्सा

आईसीसी ने श्रीलंका के दिग्गज अंपायर कुमार धर्मसेना को फिर से मौका दिया है. धर्मसेना आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग कर चुके हैं. इसके अलावा जब अंपायर्स की लिस्ट सामने आई, तो उसमें शामिल रिचर्ड कैटलबोरो के नाम ने भारतीय फैंस को झटका दिया है.

असल में, ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि जब भी ये अंपायर मैच से जुड़ता है, तब-तब भारत को हार मिलती है. ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि कईयों बार हो चुका है. याद हो, तो 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी केटलबोरो मैदानी अंपायर थे, जहां भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच ऑफीशियल्स -

अंपायर - कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन.

मैच रेफरी - डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास 3 विकेटकीपिंग ऑप्शंस, लेकिन ईशान किशन से बेहतर नहीं है एक का भी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'हम भी वैसा ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं', जोस बटलर ने रोहित शर्मा के लिए दिया बयान

cricket news in hindi Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 sports news in hindi चैंपियंस ट्रॉफी
      
Advertisment