Rohit Sharma: 'भविष्य' के सवाल पर नाराज हो गए रोहित शर्मा! नागपुर वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसनें उन्होंने अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया.

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसनें उन्होंने अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma PC

Rohit Sharma: भविष्य के सवाल पर नाराज हो गए रोहित शर्मा! (Social Media)

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज हो रहा है. 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रोहित ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान रोहित से उनके भविष्य को लेकर भी सवाल किया गया, लेकिन रोहित इस सवाल पर सहज नहीं दिखे. हालांकि उन्होंने इसका भी जवाब दिया. रोहित ने कहा कि हर फॉर्मेट अलग होता है.

Advertisment

भविष्य पर पूछे गए सवाल का रोहित ने दिया जवाब

रोहित शर्मा ने नागपुर में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ''ये किस तरह का सवाल है? यह अलग फॉर्मेट है, जो कि अलग समय पर हो रहा है. बतौर क्रिकेटर उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मैंने अपने करियर के दौरान पहले भी इस स्थिति की काफी बार सामना किया है. इसलिए मेरे लिए ये नया नहीं है. हम इस बात को जानते हैं कि हर सीरीज अलग है और हर दिन अलग है.''

रोहित ने IND vs ENG वनडे सीरीज पर दी प्रतिक्रिया

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कह कहा, ''मैंने चुनौतियों को देखते हुए आगे बढ़ रहा हूं. ये नहीं देख रहा हूं कि पहले क्या हुआ. पीछे की ओर देखने का कोई मतलब नहीं है. बहुत कुछ अच्छा भी हुआ है. मेरा आने वाले वक्त पर पूरा फोकस है. मैं सीरीज में अच्छी शुरुआत की कोशिश करूंगा.''

रोहित के साथ गिल कर सकते हैं ओपनिंग

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं विराट कोहली नंबर-3 पर खेलने उतर सकते हैं. नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. जबकि पांचने नंबर पर ऋषभ पंत बैटिंग करते नजर आ सकते हैं. हालांकि केएल राहुल को भी प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या का खेलना तय है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में मुसीबत में फंस सकती है RCB, स्टार गेंदबाज नहीं है फिट, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास 3 विकेटकीपिंग ऑप्शंस, लेकिन ईशान किशन से बेहतर नहीं है एक का भी रिकॉर्ड

 

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-eng india-vs-england Rohit Sharma PC
      
Advertisment