मुस्लिम इलाकों में और कितने बंद पड़े मंदिर? संभल-वाराणसी में टेंपल मिलने से उठा सवाल, अब हिंदू उठाएंगे ये कदम!

Temples Founds in Sambhal-Varanasi: यूपी के संभल और वाराणसी में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिर मिले हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर मुस्लिम इलाकों में और कितने मंदिर बंद पड़े हैं.

Temples Founds in Sambhal-Varanasi: यूपी के संभल और वाराणसी में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिर मिले हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर मुस्लिम इलाकों में और कितने मंदिर बंद पड़े हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Temples Founds in Sambhal Varanasi

मुस्लिम इलाकों में और कितने बंद पड़े मंदिर? संभल-वाराणसी में टेंपल मिलने से उठा सवाल, अब हिंदू उठाएंगे ये कदम!

Temples Founds in Sambhal-Varanasi: देश में मुस्लिम इलाकों में एक के बाद एक बंद पड़े मंदिर मिलने से हैरानी का माहौल है. संभल में शाही जामा मस्जिद है या हरिहर मंदिर इसको लेकर सर्वे रिपोर्ट विचाराधीन है, लेकिन हाल ही में यहां 400 साल पुराना शिव और बंजरंग बली मंदिर बंद मिला था. प्रशासन ने 46 साल बाद इस मंदिर से ताला खुलवाया. अब यूपी के अन्य इलाकों से भी मंदिर मिलने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर मुस्लिम इलाकों में और कितने मंदिर बंद पड़े हैं. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: भौचक्के रह गए अधिकारी, जब मुस्लिम बस्ती में मिला 400 साल पुराना मंदिर, 46 वर्षों बाद ऐसे उठा रहस्य से पर्दा!

संभल में मिला शिवलिंग-बजरंगबली मंदिर

संभल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके सराय खां में बिजली चेंकिंग अभियान के दौरान शिवलिंग और बजरंगबली एक प्रचीन मंदिर मिला था. सराय खां इलाके में 90% लोग मुस्लिम समाज से हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 1978 से बंद था. अब ताला खुलने के बाद मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना शुरू हुई है. मंदिर में आज शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पूजा में शामिल हुए. उन्होंने भगवान की जय-जयकार के नारे भी लगाए.

कुएं से मिलीं देवी-देवताओं की मूर्तियां

शिवलिंग और बजरंगबली के पास एक कुआं था, जब उस पर से अतिक्रमण हटाया गया तो उसमें भगवान शिव परिवार की मूर्तियां मिलीं. रिपोर्ट के अनुसार, ये मूर्तियां भगवान शिव, उनकी पत्नी देवी पार्वती और उनके बेटे गणेश की थीं. स्थानीय हिंदू समाज के लोगों और कुछ हिंदू संगठनों को उम्मीद है कि संभल के अन्य कुओं से भी हिंदू देवी देवताओं की ऐसी ही मूर्तियां निकल सकती हैं.

जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

'जिहादियों' के कब्जे से मुक्त कराए जाएं कुएं

संभल में शिव-हनुमान मंदिर की खोज पर शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर मामले में याचिकाकर्ता ऋषि राज गिरि ने कहा, ‘हमने अभी केवल दो कुओं की खोज की है और जिस तरह से प्रशासन काम कर रहा है, मुझे उम्मीद है कि सभी 19 कुओं को 'जिहादियों' के कब्जे से मुक्त कर दिया जाएगा. हरिहर मंदिर में भी बहुत सारे सबूत पाए गए हैं और हम वहां प्रार्थना शुरू करने के लिए अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.’

जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?

संभल में मिला एक और हिंदू मंदिर

72 घंटों के बाद ही संभल में एक और मंदिर मिला. ये मंदिर भी संभल के सराय तरीन इलाके में मिला था. ये इलाका भी मुस्लिम बाहुल्य है. संभल में मिला ये दूसरा मंदिर हनुमान जी का है, जिसमें अब साफ-सफाई का काम जारी है. लोगों का कहना है कि मंदिर को फिर खुलवाया गया है कि इसमें एक बार फिर पूजा अर्जना शुरू होगी. सालों से बंद पड़े मंदिरों के खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इसे वे अपनी आस्था की जीत बता रहा हैं. अब हिंदू संगठनों का कहना है कि वे ऐसे और बंद पड़े कदमों को खुलवाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

जरूर पढ़ें:One Nation One Election के तहत देश में कितनी बार हो चुके हैं चुनाव? जानिए, रिजिजू ने उड़ाईं कांग्रेस की धज्जियां

वाराणसी में मिला 250 साल पुराना मंदिर

संभल के बाद वाराणसी में एक प्राचीन मंदिर मिला. ये मंदिर मदनपुरा इलाके में मिला है. दावा है कि ये मंदिर सिद्धेश्वर महादेव का है, जो 250 साल पुराना है. हिंदूओं की ओर से मंदिर को खुलवाने की अपील की है. सनातन रक्षक दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मांग की है. सनातन रक्षक दल मांग कर रहा है कि इस मंदिर को फिर से खोला जाए ताकि यहां पर भक्त आकर के पूजा पाठ कर सके. एक के बाद एक मंदिर मिलने से सवाल उठता है कि आखिर मुस्लिम इलाकों में और कितने मंदिर बंद पड़े हैं.

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

UP News Shivling varanasi-news lord-shiva varanasi Bajrang Bali Sambhal News Varanasi news in hindi Latest Varanasi News Explainer temples Sambhal Varanasi News today lord bajrang bali Explainer in Hindi
      
Advertisment