मानसून का कहर: देशभर में बाढ़, बारिश और भूस्खलन से तबाही, पहाड़ से मैदान तक जनजीवन प्रभावित, 100 से अधिक मौत
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' री-लॉन्च नहीं करना चाहती थीं एकता कपूर, लंबे-चौड़े पोस्ट में बताई वजह
भारत में प्रीमियम बाइकों की बाजार हिस्सेदारी 6 वर्षों में 5 प्रतिशत बढ़ी
YRKKH: अभीरा के सामने खुलेगा मायरा का सच, इस शख्स की एंट्री से आएगा ट्विस्ट
निमिषा प्रिया को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, भारत सरकार से राजनीतिक हस्तक्षेप की अपील
जैसलमेर में दो गुटों के बीच बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव
पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को उनकी हैसियत बताई गई: बृजभूषण शरण सिंह
इस एक्ट्रेस ने लगाए थे एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट-गाली गलौज के आरोप, बताया- 'मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं',
नेचुरल सुंदर नहीं थीं प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म के लिए करवानी पड़ी थी नाक की सर्जरी, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा

‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति, बोलीं- 'क्या फिल्म है... दिल खुश हो गया'

‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति, बोलीं- 'क्या फिल्म है... दिल खुश हो गया'

‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति, बोलीं- 'क्या फिल्म है... दिल खुश हो गया'

author-image
IANS
New Update
Surabhi jyoti, Sitare zameen par, aamir khan

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। रिलीज से पहले टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने ‘सितारे जमीन पर’ देखी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि यह फिल्म शानदार है, जिसे देखकर उनका मन खुश हो गया।

अभिनेत्री ने बताया कि आमिर खान की फिल्म को देखकर वह इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। ‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ शो फेम सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के साथ इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म को देखकर वह हंसी, रोईं और गंभीर मुद्दे पर सोचने को भी मजबूर हो गईं।

सुरभि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लेखक दिव्य निधि शर्मा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उनकी लेखनी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, “मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश और गर्वित हूं दिव्य निधि शर्मा, तुम कमाल हो। तुम्हारे शब्दों का जादू मुझे अभिभूत कर गया। क्या फिल्म है यार! दिल खुश हो गया। पूरी कास्ट और क्रू को बधाई, खासकर ‘सितारों’ को।”

सुरभि ने फिल्म को हंसी, इमोशन्स और शानदार पलों का रोलर-कोस्टर बताया। उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद लें।

सुरभि ने फैंस से कहा, “अपने प्रियजनों के साथ यह फिल्म जरूर देखें। आप खूब हंसेंगे, बच्चे की तरह रोएंगे और खूबसूरत, खास अनुभव के साथ घर लौटेंगे।”

अपकमिंग फिल्म के साथ आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे जमीन पर के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवास रेड्डी ने की है। फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।

सितारे जमीन पर फिल्म तारे जमीन पर की सीक्वल है, जिसका ऐलान निर्माताओं ने साल 2023 में किया था।

‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment