YRKKH: अभीरा के सामने खुलेगा मायरा का सच, इस शख्स की एंट्री से आएगा ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन और अभीरा की शादी के फंक्शन चल रहे हैं.
शादी के फंक्शन में गिटार बजाते हुए एक शख्क की एंट्री होगी, जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाएंगे.
अभीरा भागकर इस शख्स को गले लगा लेगी. ये और कोई नहीं अभिरा का भाई अभीर होगा.
अपकमिंग एपिसोड में शो में अभीर की एंट्री होने वाली है और वो मायरा का सच पूरे घरवाले को बताएगा.
अभीर बताएगा कि मायरा गीतांजलि की नहीं, बल्कि अभिरा की ही बेटी है.
अब देखना होगा कि जब अभिरा को मायरा का सच पता चलता है तो वह अरमान को माफ कर पाएगी या नहीं.