Jaisalmer Violence: जैसलमेर में दो गुटों के बीच बवाल, पुलिस पर हुआ पथराव

Jaisalmer Violence: राजस्थान में दो गुटों में हिंसा हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया.

Jaisalmer Violence: राजस्थान में दो गुटों में हिंसा हो गई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला कर दिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Jaisalmer violence between two Groups update in hindi

Jaisalmer violence

Jaisalmer Violence: राजस्थान में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यहां बीच-बचाव करवाने पहुंची पुलिस पर भी पथराव हो गया. दरअसल, एक वर्ग विशेष के लोग तालाब में छतरी का निर्माण करवा रहे थे. तभी राजपूत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पथराव कर दिया. पुलिस और प्रशासन अमला स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. 

Advertisment

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में दोनों पायलट्स की मौत

Jaisalmer Violence: अब जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के बासनपीर गांव में गुरुवार को तालाब के पास एक विशेष वर्ग पौराणिक छतरी का निर्माण करवा रहा था. राजपूत समाज ने इसका विरोध किया. दोनों पक्ष के बीच, इसी बात पर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे हिंदक हो गया. दंगाइयों ने सिर्फ एक-दूसरे पर ही नहीं बल्कि पुलिस बल पर भी अटैक कर दिया. 

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत

Jaisalmer Violence: स्थिति नियंत्रित करने पहुंची पुलिस, खुद घायल हो गई

पुलिस वाले तो स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे थे. लेकिन वे खुद पथराव का शिकार हो गए. पथराव के कारण 3-4 पुलिसवाले घायल भी हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए करीबी अस्पताल लेकर गया. स्थिति को पुलिस ने कंट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. 

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी: यहां 11 लड़कियों से शादी के लिए दूल्हों ने दिया इंटरव्यू, 1900 की संख्या में पहुंचे युवक

Jaisalmer Violence: स्थानीय नेताओं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

घटना की जानकारी मिलते ही आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आला-अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है. 

राजस्थान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Ajmer: भारी बारिश से गिरा कैदी वार्ड की छत का प्लास्टर, पुलिसकर्मी से कैदी ने किया सवाल- कहीं लगी तो नहीं आपके?

 

 

 

rajasthan Jaisalmer
      
Advertisment