Rajasthan Plane Crash: राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन इंडियन एयरफोर्स का है. इस हादसे में दोनों पायलट्स की मृत्यु हो गई है. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा,'एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चुरू के पास नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हादसे का शिकार हो गया. भारतीय वायुसेना ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. एक बयान में उसने कहा कि इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ वायुसेना खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने को लेकर एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.'
Rajasthan Plane Crash: अब जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के भानुदा गांव के पास प्लेन क्रैश हुआ है. गांव वालों का कहना है कि आसमान में तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं दिखाई दे रहा था. उनका कहना है कि प्लेन क्रैश होने के तुरंत बाद ही खेतों में आग लग गई थी. ग्रामीणों ने खुद से भी आग बुझाने की कोशिश की.
Rajasthan Plane Crash: शव की पहचान कर रहा है प्रशासन
ग्रामीणों का कहना है कि एक शव बरामद हुआ है, जो क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है. प्रशासन शव की पहचान कर रहा है.
Rajasthan Plane Crash: इलाके में मचा हड़कंप
हादसे की जैसी ही खबर फैली, ठीक वैसे ही रतनगढ़ में हड़कंप मच गया, कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस अधिकारी भी मौक पर जायजा लेंगे.