Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत

Jaisalmer Road Accident: रास्ते में ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया. इसके बाद दोनों किसान ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर पंचर ठीक करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल डाला.

Jaisalmer Road Accident: रास्ते में ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया. इसके बाद दोनों किसान ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर पंचर ठीक करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jaisalmer road accident

demo image Photograph: (social)

Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. शनिवार को सांगड़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे ट्रैक्टर का टायर ठीक कर रहे दो किसानों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 42 वर्षीय भूरा राम और 51 वर्षीय सूरतराम के रूप में हुई है. दोनों किसान बाड़मेर जिले के पचपदरा गांव के निवासी थे. वे शनिवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर खेतों में काम करने के लिए मोहंगढ़ की ओर जा रहे थे. रास्ते में भेलाणी टोल पोस्ट के पास ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया. इसके बाद दोनों किसान ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर पंचर ठीक करने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही सांगड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार चालक की पहचान की जा रही है और वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने का लग रहा है. इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

प्रशासन ने दिलाया ग्रामीणों को भरोसा 

इस हादसे के बाद पचपदरा गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया है. परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह इलाका पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है. पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'वो मिन्नतें करता रहा और भीड़ पीटती रही', भीलवाड़ा मस्जिद के पास मचा बवाल, युवक की बेरहमी से हत्या

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बदमाशों ने काटी बिजली, फिर तोड़ा कैमरा, ATM उखाड़कर 18 लाख रुपये उड़ाए

Rajasthan News Jaisalmer News rajasthan accident Rajasthan Accident news state news state News in Hindi
      
Advertisment