Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये है पूरा बवाल
जानकारी के अनुसार, टोंक जिले के चार युवक सिकंदर, दिलखुश, सीताराम और दीपक कार से जहाजपुर आए थे. शाम करीब 6 बजे उनकी कार स्थानीय तकिया मस्जिद के पास एक आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई. बताया जा रहा है कि ठेले पर रखा प्याज सड़क पर बिखर गया, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक सीताराम ने ठेले वाले से हाथ जोड़कर माफी मांगी और नुकसान की भरपाई का भरोसा भी दिलाया.
युवक की पीट-पीटकर ली जान
इसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने गुस्से में आकर सीताराम पर हमला कर दिया. देखते ही देखते भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. घायल हालत में साथियों ने सीताराम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जहाजपुर के सरकारी अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे. हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन को बाजार बंद करवाना पड़ा और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.
ये है आरोपियों की पहचान
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य कई को हिरासत में लिया गया है. मृतक के जीजा के मुताबिक, हमला करने वालों में बाबूखों, वसीम, शाहरूख, सद्दाम, हसनैन, मोहसिन, साहिल, इस्लाम, तनवीर, शरीफ, हनीफ, आबिद, ईदरीस, गुलजार, मूर्तजा समेत करीब 20-25 लोग शामिल थे.
मौके पर पहुंचे विधायक
विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं, शहर में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bhilwara: भाई-बहन के प्रेम की अजीब दास्तां, बहन की जलती चिता में कूदा भाई, फिर जो हुआ...