Rajasthan News: बदमाशों ने काटी बिजली, फिर तोड़ा कैमरा, ATM उखाड़कर 18 लाख रुपये उड़ाए

Sikar: राजस्थान के सीकर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बदमाशों ने एक एटीएम को तोड़कर 18 लाख रुपये उड़ा दिये. हद तो तब हो गई जब लुटेरों ने यहां बिजली कनेक्शन तक काट डाला.

Sikar: राजस्थान के सीकर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बदमाशों ने एक एटीएम को तोड़कर 18 लाख रुपये उड़ा दिये. हद तो तब हो गई जब लुटेरों ने यहां बिजली कनेक्शन तक काट डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sikar robbery case

Sikar robbery case Photograph: (social)

Sikar: राजस्थान के सीकर जिले में अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के चोमू रोड पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम को उखाड़कर उसमें रखे करीब 18 लाख रुपये की नकदी लूट ली. यह घटना 4 जुलाई की रात लगभग 2:19 बजे हुई. पूरी वारदात को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.

Advertisment

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, यह एटीएम नरोल्या भवन की दुकानों के पास स्थित था. रात के समय एक कार में सवार करीब छह नकाबपोश बदमाश मौके पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड पर अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने गार्ड के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर पट्टी भी बांध दी. जब गार्ड ने विरोध करने की कोशिश की तो उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

लुटेरों ने बिजली कनेक्शन काटा 

लुटेरों ने इसके बाद इलाके की बिजली को काट दिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के तार भी काट दिए. कैमरों को तोड़ दिया गया ताकि उनकी पहचान न हो सके. सारी सुरक्षा व्यवस्था को ठप करने के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को उखाड़ा और उसमें मौजूद नकदी लेकर फरार हो गए.

गार्ड का मोबाइल भी तोड़ा

इतना ही नहीं, जाते-जाते लुटेरे गार्ड का मोबाइल फोन भी साथ ले गए ताकि वह तत्काल किसी को जानकारी न दे सके. हालांकि घायल गार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को किसी तरह से मुक्त किया और स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

मौके पर पहुंचे बैंक प्रतिनिधि

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जो मौके की बारीकी से जांच कर रही है.

इलाके में नाकाबंदी

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल पूरे इलाके में नाकाबंदी कर जांच की जा रही है. यह वारदात इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है, वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सिपाही का बेटा करता था विदेशी हथियारों की सप्लाई, AGTF कार्रवाई में सामने आया गोदारा गैंग कनेक्शन

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई

sikar crime news sikar news rajasthan crime news Rajasthan News state news state News in Hindi
Advertisment