Rajasthan: सिपाही का बेटा करता था विदेशी हथियारों की सप्लाई, AGTF कार्रवाई में सामने आया गोदारा गैंग कनेक्शन

AGTF Action: राजस्थान में एजीटीएफ ने एक विदेशी हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस एक्शन में पुलिस ने कुल 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद किए हैं. इनमें कई हथियार ऑटोमैटिक हैं.

AGTF Action: राजस्थान में एजीटीएफ ने एक विदेशी हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस एक्शन में पुलिस ने कुल 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद किए हैं. इनमें कई हथियार ऑटोमैटिक हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajasthan Police Action on arms factory

Representational image Photograph: (social)

Pratapgarh: राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को बड़ी सफलता मिली है. यहां बुधवार को प्रतापगढ़ जिले में रोहित गोदारा गैंग के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए हथियारों की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया. ये कार्रवाई  छोटी सादड़ी इलाके की बताई जा रही है. इस एक्शन में पुलिस ने कुल 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद किए हैं. इनमें कई हथियार ऑटोमैटिक हैं और कुछ सरकारी फैक्ट्रियों में बने हथियारों जैसे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

ADG दिनेश एम.एन. और DIG योगेश यादव के निर्देशन में चलाए गए इस ऑपरेशन की शुरुआत 28 जून को हुई थी, जब छोटी सादड़ी-नीमच रोड से हथियार सप्लायर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में राकेश ने एमपी के उज्जैन निवासी सलमान खान का नाम उजागर किया, जो विदेशी हथियारों की सप्लाई करता है और इस समय बांसवाड़ा जेल में बंद है.

पुलिस ने सलमान को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और पूछताछ की तो हथियारों की अवैध फैक्ट्री का पता चला. जांच में यह भी सामने आया कि सलमान पर राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ऐसे बना गैंगस्टर 

सलमान खान का आपराधिक सफर भी दिलचस्प और खौफनाक रहा है. उसके पिता शेर खान पठान मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही थे, लेकिन खुद पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे झेल रहे थे. वर्ष 1997 में एक मुठभेड़ में शेर खान मारा गया. इसके बाद बेटे सलमान ने गैंग की बागडोर संभाली. 90 बीघा पैतृक जमीन होने के बावजूद सलमान जमीनों पर अवैध कब्जे करने लगा.

फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागा और फिर लौटा

सलमान पुलिस की नजरों से बचने के लिए 2019 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए दुबई भाग गया. वहां सलमान कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से मिला. इसी दौरान उसने हथियारों की तस्करी से जुड़ी योजनाओं को अंजाम दिया और दूसरा फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत लौटा. यहां लौटने के बाद उसने बांसवाड़ा के एक व्यापारी से रंगदारी की मांग की, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रुद्रप्रयाग हादसे में शामिल था उदयपुर का सोनी परिवार, 20 सदस्य बने शिकार, 3 शव बरामद

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में फिल्मी अंदाज में डीजल चोरी का खुलासा, सुरंग बनाकर उड़ाया करोड़ों का माल, ये है मामला

rajasthan pratapgarh news Pratapgarh rajasthan crime news Rajasthan News state news state News in Hindi
Advertisment