Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर से इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है. इस मर्डर केस का खुलासा आरोपी महिला के 9 साल बेटे ने पुलिस के सामने चश्मदीद बनकर किया.

Alwar Crime News: राजस्थान के अलवर से इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है. इस मर्डर केस का खुलासा आरोपी महिला के 9 साल बेटे ने पुलिस के सामने चश्मदीद बनकर किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
alwar raja raghuvanshi type murder

alwar raja raghuvanshi type murder Photograph: (social)

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के खेरली कस्बे में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भी इंदौर की सोनम की तरह एक पत्नी ने अपने प्रेमी और सुपारी किलर्स की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी. इस सनसनीखेज वारदात की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या उस मासूम बच्चे की आंखों के सामने हुई, जो खुद मृतक का नौ साल का बेटा है. इस बच्चे ने जो कुछ अपनी आंखों से देखा, वह सब कुछ पुलिस को बता दिया, जिससे साजिश का खुलासा हो सका.

बच्चे ने बताई आंखों देखी

Advertisment

घटना 7 जून की रात की है. मृतक वीरू उर्फ मान सिंह जाटव रोज की तरह काम से लौटे थे. पत्नी अनीता ने जानबूझकर घर का मुख्य दरवाजा खुला छोड़ दिया था. रात में उसका प्रेमी काशीराम चार अन्य लोगों के साथ घर में घुसा. सभी ने मिलकर वीरू की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटे ने बताया कि मां ने खुद दरवाजा खोला और काशी अंकल चार अजनबियों के साथ अंदर आए. उन्होंने पापा को चारपाई पर दबोच लिया, मुक्कों से मारा, पैरों को मोड़ा और गला दबाकर हत्या कर दी. काशी ने तकिए से पापा का मुंह दबाया ताकि आवाज न निकले. बेटे ने यह भी बताया कि जब वह पापा के पास जाने लगा तो काशी ने उसे डांटा और धमकाया. वह डर के मारे चुपचाप सब देखता रहा. बाद में सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. इस बयान के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की.

दोनों ने की थी लव मैरिज

पुलिस जांच में सामने आया कि वीरू और अनीता की लव मैरिज थी. दोनों की यह दूसरी शादी थी. अनीता जनरल स्टोर चलाती थी और काशी प्रजापत कचौड़ी का ठेला लगाता था. काशी अक्सर अनीता की दुकान पर आता था, यहीं से दोनों के बीच संबंध बढ़े. जब वीरू को शक हुआ, तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची.

अन्य तीन की तलाश में पुलिस

पुलिस ने अब तक अनीता, काशीराम और बृजेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में शामिल अन्य तीन सुपारी किलर्स की तलाश की जा रही है. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई. मासूम की गवाही ने मां की साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में फिल्मी अंदाज में डीजल चोरी का खुलासा, सुरंग बनाकर उड़ाया करोड़ों का माल, ये है मामला

Rajasthan News rajasthan news in hindi rajasthan crime news alwar crime news state news Rajasthan News hindi Rajasthan murder case state News in Hindi
Advertisment