/newsnation/media/media_files/2024/12/27/wigyzsiPanM8QBb4CCoA.jpg)
साइबर क्रिमिनल Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वॉइस मैसेज के स्कैम से बचने के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्कैम करने वाले किसी भी तरह से पीड़ित को घेरने की कोशिश में लगे रहते हैं. आइए डिजिटल ठगों के इस तरीके के बारे में जानते हैं.
साइबर क्रिमिनल Photograph: (Social Media)
Cyber Fraud: आपको पैसों की चपत लगाने के लिए साइबर अपराधी रोजाना नई साजिशें रच रहे हैं. इन दिनों वॉइस मैसेज से लोगों को तमाम तरीके से ठगने की कोशिश की जा रही है. दरअसल ये फ्रॉड आरबीआई अधिकारी बनकर धमकी भी दे रहे हैं. जाहिर आपको अलर्ट रहना होगा और इन स्कैमर्स से बचने के लिए क्या करना होगा. ‘डिजिटल ठगों’ की ठगी का ये नया तरीका हैरान करता है, क्योंकि उनकी ओर से भेजा गया एक वॉयस मैसेज आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा.
दरअसल, इन दिनों मोबाइल फोन पर लगभग रोजाना ऐसे कॉल की घंटियां बज रही हैं, जिनमें कोई शख्स खुद को आरबीआई का अधिकारी बताकर आपको धमकाने की कोशिश करता है या फिर कई बार सरकारी योजनाओं का हवाला देकर पैसे कमाने की स्कीम बताता है.
जरूर पढ़ें: BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप
इतना ही नहीं इस कॉल में आपकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने का दावा किया जाता है. मसलन लोन को रिसेटल करवाना या फिर बैंक खातों को बंद कर देने खौफ दिखाना आदि. इसके अलावा वे वॉयस मैसेज से भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
वॉइस मैसेज के स्कैम से बचने के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि स्कैम करनेवाले किसी भी तरह से पीड़ित को घेरने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी बैकिंग या कोई भी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें, क्योंकि अगर कॉल असली और सही होगा तो कोई भी बैंक अधिकारी ग्राहकों से ओटीपी या निजी जानकारी नहीं पूछता है. अगर कॉल पर आपसे जल्द से जल्द बैंक खातों से जुड़ा फैसला लेने को कहा जाए तो इसे रेड सिग्नल समझें.
जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!