Starlink: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच बांग्लादेश में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू हो गई है. ये पहली बार है जब साउथ एशिया के किसी देश में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हुई है. एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को अपनाने वाला बांग्लादेश पहला देश बन गया है. बता दें कि भारत में भी स्टारलिंक को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी तक इसकी सर्विस देश में शुरू नहीं हो पाई हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश ने रचा इतिहास
भारत में स्टारलिंक को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी तक इसकी सर्विस देश में शुरू नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान सिर्फ अस्थायी लाइसेंस के लिए अभी भी सभी जरूरी दस्तावेजों को पूरा नहीं कर पाया है. जिसके चलते यहां भी स्टारलिंक की सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं लेकिन बांग्लादेश ने इसे मंजूरी देने के बाद लागू भी कर दिया है. जिसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में बांग्लादेश का एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.
बांग्लादेश में हुई इंटरनेट क्रांति की शुरुआत
बता दें कि पिछले साल अगस्त में शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद देश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई सरकार बनी. इसके बाद नई सरकार ने एलन मस्क की कंपनी के साथ समझौता कर देश को डिजिटल रेस में आगे ला दिया. इससे अब बांग्लादेश के सुदूर इलाकों में भी तेज इंटरनेत की सुविधा मिल सकेगी.
मंथली प्लान के लिए देने होंगे इतने रुपये?
Starlink सर्विस की सेवाएं लेने के लिए हर महीने लगभग 4,200 टका यानी करीब 2,990 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ ही एक बार 47,000 टका यानी करीब 33,000 रुपये का एक डिवाइस भी खरीदनी होगी. इसकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो लेकिन जो लोग तेज और बिना रुकावट वाला इंटरनेट चाहते हैं उनके लिए ये शानदार ऑप्शन हो सकता है.
इसलिए खास है सैटेलाइट इंटरनेट
बता दें कि स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस से दूरदराज़ के गांवों में भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके अलावा बाढ़ या तूफान के दौरान जब मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं प्रभावित होती हैं तब भी स्टारलिंक के इंटरनेट तेजी से काम करेगा. क्योंकि ये इंटरनेट जगह-जगह लगे टावरों से नहीं बल्कि सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होगा और इससे स्पीड भी काफी तेज मिलेगी. फिलहाल स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं का लाभ दुनियाभर के 70 देश उठा रहे हैं. जिसमें अब बांग्लादेश भी शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें: आतंकवाद को लेकर बेनकाब होगा पाकिस्तान, इन देशों के लिए आज रवाना होंगे भारत के डेलिगेशन
ये भी पढ़ें: अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया था विवादित पोस्ट