Google Map: गूगल मैप लगातार दे रहा गच्चा, फिर दो लोगों की ली जान, इस्तेमाल से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

Google Map: आए दिन गूगल मैप की वजह से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. तो कुछ लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. ताजा मामला नैनीताल से लौट रही दो महिलाओं का है. जिनकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. आप भी गूगल मैप का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें खयाल.

Google Map: आए दिन गूगल मैप की वजह से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. तो कुछ लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी है. ताजा मामला नैनीताल से लौट रही दो महिलाओं का है. जिनकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. आप भी गूगल मैप का करते हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें खयाल.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
aa

Google Map

Google Map: गूगल मैप की वजह से न जाने कितने लोग हर रोज अपने सही ठिकाने पर पहुंचते हैं लेकिन कई बार ये मैप लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा देता है. यहां तक कि जानलेवा भी साबित हुआ है. ताजा मामला नैनीताल से लौट रही दो युवतियों का है. जिनकी एक गूगल मैप के चलते जान चली गई है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कार सवार चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गए. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिमरन और शिवानी के रूप में की गई है. घटना में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

गूगल ने कैसे ली जान?

Advertisment

पुलिस का कहना है कि यह हादसा मुरादाबाद थाना के मूढ़ापांडे इलाके में हुआ है. कार में सवार लोग नैनीताल से लौट रहे थे. दरअसल इन लोगों ने गूगल मैप से रास्ता देखा जिसके बाद ये लोग बायपास छोड़कर दूसरे कट से हाईवे पर चढ़ रहे थे. ऐसे में रॉन्ग साइड से चढ़ने की वजह से उनकी कार सामने आ रहे ट्रक से भिड़ गई और हादसे का शिकार हो गई. 

पुलिस जांच में पता चला है कि कार दुर्घटना होने के बाद अंदर से लॉक हो गई और अंदर मौजूद लोग अंदर ही फंस गए. यह हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ.  हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. 

पहले भी गूगल मैप बना चुका है शिकार

यह पहला मौका नहीं है जब गूगल मैप के चलते सड़क दुर्घटना हुई हो या फिर किसी की जान गई हो. इससे पहले भी गूगल मैप की वजह से कई हदसे हो चुके हैं. अगर गाड़ी चलाते समय गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहें हैं कुछ चीजों का रखें खास ख्याल.

बरेली में हुआ गूगल मैप की वजह से हादसा

पिछले साल उत्तर प्रदेश के बरेली में भी ऐसी ही घटना हुई थी. उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. तीन लोग कार में सवार थे. यूजीपीएस सिस्टम के भरोसे 3 लोग कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी जीपीएस ने अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया, जिससे उनमें से तीन की मौत हो गई.

हाथरस में हुआ गूगल मैप बना जानलेवा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नए निर्माणाधीन हाईवे पर गूगल मैप के कारण हादसा हुआ था. मथुरा से बरेली जा रहे कार चालक ने गूगल मैप पर रास्ता देखा तो गूगल मैप ने हाइवे का रास्ता साफ दिखाया. लेकिन गूगल मैप ने कार चालक को धोखा दे दिया और कार हादसे का शिकार हो गई.

बिहार में हुआ गूगल मैप की वजह से फंसे लोग

बिहार से गोवा जा रहे एक परिवार को गूगल मैग पर भरोसा करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. गूगल मैप नेविगेशन ने उन्हें कर्नाटक के बेलगाम जिले के खानपुर इलाके के जंगल में पूरी रात गुजारनी पड़ी. गूगल मैप ने परिवार को जंगल के बीच से एक छोटा रास्ता दिखाया.

गूगल मैप का इस्तेमाल करने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल

हालाकि गूगल मैप अधिकांश सही जानकारी प्रदान करता है, लेकिन कभी-कभी यह एक खतरनाक भी साबित होता है.
- अगर आप गूगल मैप का इस्तेमाल करके कहीं जा रहे हैं तो निकलने से पहले एक बार चेक कर लें कि मैप पर कोई गलत गतिविधि तो नहीं दिख रही है.
- अगर गूगल मैप न समझ आए तो कोशिश करें कि लोकल लोगों की मदद लें.
- गूगल मैप के नए फीचर्स से खुद को अपडेट रखना बहुत जरूरी है, ताकि अगर आप मुसीबत में फंस जाएं तो इन फीचर्स के बारे में जानकारी मिल सके.
- कहीं भी निकलने से पहले गूगल मैप को अपडेट करना भी बहुत जरूरी है.

Accident Google Maps google map Google Map News Google Map accident
Advertisment