अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया था विवादित पोस्ट

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित पोस्ट करने वाले अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों वाली पीठ बुधवार को सुनवाई करेगी.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित पोस्ट करने वाले अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों वाली पीठ बुधवार को सुनवाई करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Supreme Court 21 May

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई Photograph: (Social Media)

Supreme Court: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित पोस्ट करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. इस याचिका में प्रोफेसर अली खान ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने एक पोस्ट किया था. जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisment

दो जजों की पीठ करेगी मामले की सुनवाई

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के मामले की सुनवाई दो जजों की पीठ करेगी. जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर शामिल हैं. इससे पहले 19 मई यानी सोमवार को एसोसिएट प्रोफेसर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की थी.

18 मई को हुई थी प्रोफेसर की गिरफ्तारी

बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान के खिलाफ संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने सहित कड़े आरोपों के तहत दो एफआइआर दर्ज की गई थी. इसके बाद उन्हें रविवार यानी 18 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उन्हें सोनीपत की एक स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. इससे एक दिन पहले उन्हें हरियाणा राज्य महिला आयोग (एचएससीडब्ल्यू) की शिकायत पर दर्ज मामले में दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. मंगलवार को सोनीपत की अदालत ने उनकी पुलिस हिरासत पूरी होने के बाद 27 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

कपिल सिब्बल कर रहे प्रोफेसर की तरफ से पैरवी

अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसकी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल कर रहे हैं. सोमवार को सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई और आगस्टिन जार्ज मसीह की पीठ के समक्ष अली खान की याचिका का जिक्र किया और मामले की जल्द सुनवाई की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें: आतंकवाद को लेकर बेनकाब होगा पाकिस्तान, इन देशों के लिए आज रवाना होंगे भारत के डेलिगेशन

ये भी पढ़ें: UP Weather News: दिन में तपिश, रात में राहत, 23 मई से हो सकते हैं इंद्रदेव मेहरबान

Supreme Court Ashoka University Operation Sindoor professor ali khan mahmudabad
      
Advertisment