UP Weather News: दिन में तपिश, रात में राहत, 23 मई से हो सकते हैं इंद्रदेव मेहरबान

Lucknow: उत्तर प्रदेश में आज लोगों को उमस से भरी गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. कई इलाकों में बूंदाबादी राहत पहुंचा सकती है. मौसम विभाग का क्या है अनुमान आइए जानते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Weather Forecast Today

representational image Photograph: (news nation)

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम ने करवट ली है. दिन के समय तेज धूप के चलते गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन जैसे ही रात होती है, मौसम थोड़ा सुहावना हो जाता है. रात के समय चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दे रही हैं.

Advertisment

बांदा जिले में सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार, 21 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है.

इन जिलों में आ सकती है आंधी

मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा और मिर्जापुर जैसे जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है. वहीं, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, सीतापुर और सहारनपुर जैसे जिलों में भी गरज के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.

यहां रहना होगा सतर्क

प्रदेश के पश्चिमी जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर समेत कई इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कैसा रहेगा तापमान

तापमान की बात करें तो अगले 3-4 दिनों में इसमें किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान भी फिलहाल स्थिर रहेगा.

क्या कहता है मौसम विभाग

मौसम विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है कि पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैली ट्रफ लाइन के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्र पुरवा हवाएं चल रही हैं, जिससे गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई है. जबकि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पछुआ हवाओं का असर बना हुआ है, जिससे बांदा और झांसी में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है.

कब तक मिलेगी राहत

22 मई को अरब सागर में बनने वाले संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के असर से 23 मई से प्रदेश में बारिश तेज हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने इन इलाकों के लिए जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट

UP Weather Updates Weather News UP Weather News UP weather alert UP weather Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
      
Advertisment