Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. दिन में तेज धूप के चलते घर से निकलना मुश्किल हो गया है तो वहीं रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने राहत देने वाली खबर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी गंगीय क्षेत्र से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जबकि दक्षिण गुजरात से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण देखने को मिल रहा है.
देशभर में कहां कैसा बना हुआ है मौसम?
इनदिनों उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों के अलावा उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ हिमपात, ओलावृष्टि के साथ बारिश हो रही है तो वहीं कुछ इलाकों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. उधर महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि भारी बारिश के चलते बंगलूरू में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. अलग-अलग राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश से संबंधित घटनाओं में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
दिल्ली-एनीआर में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 से 25 मई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जिसकी रफ्तार 50 किमी तक जा सकती है. बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी और पारा गिरकर 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ सकता है. वहीं 21 मई यानी बुधवार को अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यूपी वालों को आने वाले दिनों में कुछ समय के लिए लू और भीषण गर्मी से राहत मिल सकने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 20 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं तराई इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार राज्य के पूर्वी-पश्चिमी संभागों में भी देखने को मिल सकता है. उधर पंजाब से लेकर उत्तर बांग्लादेश तक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बना हुआ है. जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बंगलुरू कर्नाटक, कोंकण, ओडिशा, गोवा और केरल के साथ मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Alert! कोरोना वायरस की हुई वापसी, इन देशों में अचानक बढ़े मामले, लोगों में Lockdown का डर
ये भी पढ़ें: Waqf Act: वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, इन मुद्दों पर अंतरिम आदेश दे सकती है शीर्ष अदालत