Coronavirus : भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस का फिर अपना सिर उठा रहा है. कई देशों में कोरोना वायरस के मामले न केवल दर्ज हुए हैं, बल्कि उनमें तेजी के साथ बढ़ोतरी भी देखी गई है. ऐसे में लोगों में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर डर का माहौल है. लोगों को भय है कि कहीं कोविड के चलते एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात न बन जाएं. दरअसल, हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में हर सप्ताह कोरोना के केस 30 गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. इसके अलावा सिंगापुर में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. जबकि चीन और थाईलैंड भी ऐसे देश हैं, जहां कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Pak Spy : भारत में घूम रहे कितने पाकिस्तानी जासूस, ज्योति समेत अब तक इतने गिरफ्तार
मशूहर अभिनेत्री हुई कोरोना संक्रमित
भारत की बात करें तो मशूहर अभिनेत्री और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना की शिकार हो गई हैं. लक्षण दिखने के बाद जब एक्ट्रेस ने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में अभी तक कोरोना के मामले नियंत्रण में हैं. सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन की वजह से लोगों में बनी इम्युनिटी अब धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने 19 से 25 मई तक कैंसिल की इतनी ट्रेनें, देखें लिस्ट
भारत में कोरोना का स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में वर्तमान में केवल कोरोना वायरस के 257 केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना के केस जिन राज्यों में मिले हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि केरल राज्य में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस के 69 नए मामले देखे गए थे, जबकि महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 नए केस दर्ज किए गए थे.