Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने 19 से 25 मई तक कैंसिल की इतनी ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancelled: देश में भारतीय रेलवे लोगों की लाइफ लाइन कही जाती है. इसकी वजह यह है कि भारत में रोजाना दो से तीन करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled

Train Cancelled Photograph: (News Nation)

 Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...भारतीय रेलवे ने 19 से 25 मई के लिए एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा में अगर आप भी कहीं बाहर घूमने का सोच रहे हैं और ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो थोड़ा रुक जाइए और सबसे पहले भारतीय रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि आप तो सही समय पर स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन निर्धारित समय पर स्टेशन न पहुंचे. ऐसे में आपको अपनी यात्रा भी कैंसिल करनी पड़ सकती है. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे री-डेवलपमेंट का काम बताया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  SNAKE BITE VIDEO: चारपाई पर सो रहे युवक को सांप ने डसा, दर्दभरी मौत की घटना CCTV में कैद

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 12885/12886 शालीमार-भोजुडीह-शालीमार एक्सप्रेस 20 मई को .
  • गाड़ी संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक.
  • गाड़ी संख्या 68095/68096 मयनापुर-बांकुरा-मयनापुर मेमू 19 से 25 मई तक.
  • गाड़ी संख्या 68101/68102 खड़गपुर-आद्रा-खड़गपुर मेमू 19 से 25 मई तक.
  • गाड़ी संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू 19 से 25 मई तक.
  • गाड़ी संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू 19 से 25 मई तक.
  • गाड़ी संख्या 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 19 से 25 मई तक.

यह खबर भी पढ़ें-  Jyoti Malhotra : एक सामान्य यूट्यूबर से पाकिस्तानी जासूस कैसे बनी ज्योति मल्होत्रा, ये रही कहानी

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेगी

  • 20 मई को गाड़ी संख्या 68089/68090 मिदनापुर-आद्रा- मिदनापुर मेमू का परिचालन अप और डाउन में गरबेटा स्टेशन तक होगा.
  • 20 मई को गाड़ी संख्या 18023/18024 खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन अप और डाउन में आद्रा स्टेशन तक होगा.
  • 19 से 25 मई तक गाड़ी संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन अप और डाउन में आद्रा स्टेशन तक होगा.
Train Cancelled today News Train cancelled List train cancelled news train cancelled news today Todays Train Cancelled List Today Train Cancelled kon kon si train cancelled h latest news on train cancelled indian railway train cancelled Train cancelled
      
Advertisment