/newsnation/media/media_files/2025/05/18/dOL59Nse6bklpzVV5LfC.jpg)
BAGHPAT SNAKE BITE VIDEO Photograph: (Social Media)
SNAKE BITE VIDEO: उत्तर प्रदेश के बागपत से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव में एक युवक को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना उस समय घटी जब युवक रात को रेस्टोरेंट में चारपाई पर सो रहा था. तभी कहीं से विषैला सांप आया और उसके बिस्तर पर चढ़ गया. युवक के हिलते ही सांप ने उसको डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना से पूरा इलाका सहमा हुआ है.
रेस्टोरेंट में काम करता था शख्स
दरअसल, मनोज नाम का शख्स क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में काम करता है. रात को वह काम निपटाने के बाद रेस्टोरेंट में बने कमरे में चारपाई पर सो रहा था. इस दौरान कमरे में एक जहरीला सांप घुस आया. सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे सांप चारपाई पर चढ़कर युवक के बिस्तर पर रेंगने लगता है. इस बीच जब मनोज नींद में करवट लेता है तो सांप उसको काट लेता है. सांप का आभास होते ही मनोज तुरंत चारपाई से उठता है और परिजनों को इसकी सूचना देता है. परिजन तुरंत मनोज को अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो जाती है.
https://www.dailymotion.com/partner/x2a9lon/media/video/details/x9jq11i
कुछ साल पहले पिता का हो गया था निधन
गांव वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोजन रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था. कुछ साल पहले मनोज के पिता का देहांत हो गया था, जिसके बात घर की जिम्मेदार उसके ऊपर आ गई थी.