Pak Spy : भारत में घूम रहे कितने पाकिस्तानी जासूस, ज्योति समेत अब तक इतने गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करके नूंह जिले से पाक जासूसी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने सोमवार को जहां नूंह से तारिफ को अरेस्ट किया है, वहीं दो दिन पूर्व राजाका निवासी अरमान को भी गिरफ्तार किया था.

हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करके नूंह जिले से पाक जासूसी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने सोमवार को जहां नूंह से तारिफ को अरेस्ट किया है, वहीं दो दिन पूर्व राजाका निवासी अरमान को भी गिरफ्तार किया था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Pak Spy Jyoti Malhotra

Pak Spy Jyoti Malhotra Photograph: (Social Media)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद अब असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कई बड़े और अहम कदम उठा रही है. इस क्रम में यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर के बाद हरियाणा की नूंह पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. आरोपी की पहचान मेवात जिले के कंगरका निवासी तारिफ के नाम से हुई है. नूंह पुलिस की तरफ से आरोपी तारिफ के अलावा पाक हाई कमीशन के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Advertisment

पाक जासूसी नेटवर्क पर चोट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करके नूंह जिले से पाक जासूसी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है. पुलिस ने सोमवार को जहां नूंह से तारिफ को अरेस्ट किया है, वहीं दो दिन पूर्व राजाका निवासी अरमान को भी गिरफ्तार किया था. अरमान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. नूंह पुलिस के मुताबिक अरमान पर दिल्ली में पाक हाई कमीशन के एक कर्मचारी के साथ इंडियन आर्मी और दूसरी सैन्य गतिविधियों की जानकारी शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी अरमान को अदालत में पेश किया, जहां उसके 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोप है कि अरमान लंबे समय से रोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहा था. पुलिस को तलाशी के दौरान उसके मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों के साथ फोटो और कुछ वीडियो भी मिले हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  YouTuber Jyoti Malhotra: हिसार की ज्योति, पाकिस्तान में सेलिब्रिटी, कहां तक जुड़े तार?

जासूसी के आरोप में अब तक इतने गिरफ्तार

  • गजाला (पंजाब)
  • करणबीर सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
  • तारिफ (नूह, हरियाणा)
  • देवेंद्र सिंह ढिल्लों (कैथल, हरियाणा)
  • मोहम्मद मुर्तजा अली (जालंधर, पंजाब)
  • यासीन मोहम्मद (पंजाब)
  • सुखप्रीत सिंह (गुरदासपुर, पंजाब)
  • शहजाद (मुरादाबाद, यूपी)
  • नोमान इलाही (कैराना, यूपी)
  • ज्योति मल्होत्रा ​​(हरियाणा)
  • अरमान (नूह, हरियाणा)
jyoti malhotra youtuber jyoti malhotra youtuber jyoti malhotra Who Is Youtuber Jyoti Malhotra spy Jyoti Malhotra Jyoti Malhotra Story Jyoti Malhotra ISI Agent Arrest Jyoti Malhotra News Jyoti Malhotra Viral Video Pak Spy Pak Spy Jyoti Malhotra
      
Advertisment