जंगल में मिली रशियन महिला के पार्टनर ने खोल दिए उसके राज

आखिर क्या कारण महिला को यहां पर रहना पड़ा. जंगल में 40 साल की नीना कुटीना ने गुफा को ही घर बना लिया था

author-image
Mohit Saxena
New Update

आखिर क्या कारण महिला को यहां पर रहना पड़ा. जंगल में 40 साल की नीना कुटीना ने गुफा को ही घर बना लिया था

सुनसान जंगल रहने वाली रूसी महिला ने आपबीती बताई. कर्नाटक की गोकर्ण गुफा में यह महिला अपने 2 बेटियों के साथ रह रही थी. आखिर क्या कारण महिला को यहां पर रहना पड़ा. जंगल में 40 साल की नीना कुटीना ने गुफा को ही घर बना लिया था. बीते दिनों लैंडस्लाइड हुआ और पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए इधर से गुजर रही थी. यहां पर उनकी नजर गुफा के बाहर सूखते कपड़ों पर मिली. हर कोई हैरान कि सांप-बिच्छुओं से भरे इस जंगल में वह कैसे सुरक्षित रही. अब रूसी महिला का कहना है कि चारों तरफ सांप और दूसरे जानवर दिखते थे लेकिन कभी हमला नहीं किया. उन्हें इंसानों से डर रहता था. 

russia
Advertisment