/newsnation/media/media_files/2025/01/14/eCoYJGfoDnqNwKPN5gdD.png)
mahakumbh 2025 Photograph: (social media )
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए पिछले आठ दिनों में लगभग 8.80 करोड़ लोग प्रयागराज आ चुके हैं. 45 दिनों तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में आप भीड़ का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं. लेकिन आप अगर सुकून से संगम में स्नान का सपना देख रहे हैं, तो अपना ये सपना सच होता भी देख सकते हैं. प्रयागराज में ऐसे कुछ स्थान हैं जहां भीड़ बहुत ही कम होती है. गिनती के लोग ही यहां तक पहुंच पाते हैं. अब ऐसी जगह का लाभ लेने के लिए आपको कितना खर्च करना पड़ेगा और ये जगह कहां पर है आइए जानते हैं.
प्रयागराज में कहां कर सकते हैं सुकून से स्नान
प्रयागराज शहर के किसी भी कोने से किडगंज बोट क्लब तक ऑटो या कैब के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है. ये स्थान संगम की ओर जाने वाले प्रमुख बोट क्लबों में से एक है. किडगंज बोट क्लब से नाव सेवा उपलब्ध है, जो सीधे संगम क्षेत्र तक ले जाती है. यह यात्रा संगम के पवित्र स्नान और आसपास के नज़ारे देखने का एक बेहतरीन तरीका है.
किराए की जानकारी
नाव का किराया प्रति व्यक्ति 200 रुपये से 2000 रुपये तक हो सकता है. ये किराया नाव के प्रकार (साधारण या मोटरबोट), मांग, और आपकी बातचीत के कौशल पर निर्भर करता है. नाव यात्रा के दौरान आपको महाकुंभ मेले की भीड़ से बचना है तो ये विकल्प आपके लिए अच्छा हो सकता है. नाव आपको संगम तक ले जाएगी और स्नान के बाद किडगंज बोट क्लब पर वापस छोड़ देगी.
अब सुकून से सस्ती यात्रा करना चाहते हैं तो आप समूह में यात्रा करें ताकि किराए पर मोलभाव करना आसान हो. सुबह जल्दी यात्रा करना बेहतर होगा, क्योंकि इस समय भीड़ कम होती है. लाइफ जैकेट पहनें और सुरक्षा का ध्यान रखें. अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर प्रयागराज जा रहे हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी. यहां पर आसानी से आप अपने परिवार के साथ संगम घाट पर जाकर डुबकी लगाकर पुण्य फल की प्राप्ति कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Mahakumbh 2025 Unique Baba: नाक से बांसुरी बजाने वाले संत, जानें बांसुरी बाबा का अनोखा सफर
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में लगा अद्भुत बाबाओं का मेला, एंबेसडर बाबा ने खींचा सबका ध्यान