आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में गौतम बुद्ध कमिश्नरेट को मिला प्रथम स्थान
एएआईबी ने एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की
शिल्पा शेट्टी फिर से 'सुपर डांसर' में जज, इस बार बच्चों के संघर्ष के पीछे 'मां की कहानी' भी दिखेगी
यूपी : मनरेगा के जरिए रोपे जाएंगे 12.50 करोड़ पौधे, हरियाली के साथ रोजगार को भी मिलेगा बढ़ावा
ट्रैफिक सिंग्नल पर भीख मांगवाने के लिए बच्चियों के साथ किया जाता है ऐसा काम, सामने आया वीडियो
नीतीश कुमार पर बात करने के लिए तेजस्वी का राजनीति में वह कद नहीं : राजू सिंह
IND vs ENG: लॉड्स में बुमराह से कई ज्यादा बेहतर है मोहम्मद सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड, Team India के लिए अहम होगी भूमिका
बिहार में बीच सड़क लगा दिया बिजली का खंभा, वायरल वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल
क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

पानी पर सबका हक, उमर अब्दुल्ला को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए : हरपाल सिंह चीमा

पानी पर सबका हक, उमर अब्दुल्ला को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए : हरपाल सिंह चीमा

पानी पर सबका हक, उमर अब्दुल्ला को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए : हरपाल सिंह चीमा

author-image
IANS
New Update
पानी पर सबका हक, उमर अब्दुल्ला को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए : हरपाल सिंह चीमा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 21 जून (आईएएनएस)। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु समझौता रद्द करते हुए पाकिस्तान की तरफ जाने वाला पानी रोक दिया था। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि सिंधु समझौता रद्द होने की वजह से बचे हुए जल पर सिर्फ जम्मू-कश्मीर का हक है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उमर अब्दुल्ला के बयान का विरोध किया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, जम्मू में सूखा पड़ा हुआ है, नलों में पानी नहीं है। मैं पंजाब को पानी क्यों भेजूं? उन्होंने हमें जरूरत के समय पानी नहीं दिया था। मैं फिलहाल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान को पानी देने के पक्ष में नहीं हूं।

उमर अब्दुल्ला के इस बयान पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, पानी का मुद्दा राष्ट्रीय है। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान जाने वाले जल को रोकने का फैसला लिया था। यह एक स्वागत योग्य निर्णय था। इसका फायदा पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर को होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जो बयान दिया है, वह उन्हें नहीं देना चाहिए। पंजाब और अन्य राज्यों में पानी की किल्लत है।

पंजाब सरकार पर भी राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले को पानी नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। इस पर चीमा ने कहा कि समझौते के मुताबिक हम राजस्थान को पानी दे रहे हैं। इससे ज्यादा पानी हमारे पास नहीं है।

पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा, कैबिनेट की बैठक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई है। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। इसमें जेल के प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 500 अधिकारियों की नियुक्ति का फैसला लिया गया है। फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट की पूर्व अवधि 1 साल थी, उसे बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब लेबर वेलफेयर फंड में नियोक्ता और कर्मचारी के योगदान को बढ़ाया गया है। कर्मचारी का योगदान 10 रुपए किया गया है, जबकि नियोक्ता का योगदान 40 रुपए किया गया है।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment