/newsnation/media/media_files/2025/07/08/viral-bihar-video-2025-07-08-15-52-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो चौंका देता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न केवल हैरान करते हैं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही भी उजागर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं, “बिहार में कुछ भी हो सकता है.”
बीच सड़क पर बिजली का पोल
वायरल वीडियो में एक युवक दिखाता है कि किस तरह बिहार के एक गांव में बनी नई सड़क के ठीक बीचोबीच बिजली का खंभा खड़ा कर दिया गया है. सड़क चिकनी है, पक्की है, लेकिन उसके बीचोंबीच खड़ा लोहे का खंभा पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है. युवक कैमरे पर दिखाते हुए कहता है कि “देखिए कैसे सड़क बना दी गई और खंभा नहीं हटाया गया. लोग रोज इसी रास्ते से आते-जाते हैं.”
कहां का है मामला?
वीडियो में युवक बताता है कि ये मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन विधानसभा क्षेत्र के तेलुआ गांव का है. युवक साफ तौर पर ठेकेदार, इंजीनियर और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर नाराज़गी जाहिर करता है. वह कहता है कि यहां कुछ भी संभव है. पहले खंभा लगाओ, फिर उसके चारों ओर सड़क बना दो.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता
क्या है प्रशासन की जिम्मेदारी?
ये मामला केवल लापरवाही का नहीं, बल्कि सरकारी कामकाज की व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी खड़ा करता है. जब सड़क बनाई जा रही थी, तब क्या किसी ने यह नहीं सोचा कि बीच में खंभा खड़ा है? न इंजीनियर ने देखा, न ठेकेदार ने रोका और न ही बिजली विभाग ने इसे हटवाने की जरूरत समझी.
Welcome to West Champaran, Bihar!
— Gems (@gemsofbabus_) July 7, 2025
A Road Built Around An Electric Pole. 🤡🤦♂️
Who Passed This? Who Got Paid For This?
Every Single Officer and Contractor involved should be held accountable. pic.twitter.com/IAjefEBL6I
ये भी पढ़ें- “ठेकेदार ने कहा था खुद बना लेना”, महिला ने हाथ में उठाया पिटना और बना डाली रोड!