/newsnation/media/media_files/2025/07/08/viral-traffic-signal-girl-begging-2025-07-08-16-09-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न केवल चौंकाते हैं, बल्कि समाज की कड़वी सच्चाई भी उजागर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक भीख मांगने वाली बच्ची की सच्चाई डॉक्टर के सामने खुल जाती है.
सच्चाई जान उठ जाएगी इंसानियत से विश्वास
वीडियो की शुरुआत में देखा जाता है कि एक छोटी सी बच्ची सड़क किनारे भीख मांग रही है. उसके हाथ पर गहरे जलने के निशान हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए. लोग भावुक होकर उसे पैसे देने लगते हैं. पहली नज़र में यह लग सकता है कि बच्ची किसी भयंकर हादसे की शिकार हुई है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, सच्चाई सामने आ जाती है.
जैसे-जैसे केमिकल हटता है राज खुलता
वीडियो में एक डॉक्टर बच्ची के हाथ की जांच करता है और धीरे-धीरे उस पर लगे केमिकल को साफ करने लगता है. हैरानी की बात यह है कि जैसे ही केमिकल हटाया जाता है, बच्ची का हाथ पूरी तरह सामान्य दिखाई देने लगता है. यानी जो घाव और जले हुए निशान दिख रहे थे, वो असली नहीं बल्कि एक नौटंकी थे.
बच्चियों को बनाए रहे हैं शिकार
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हमारे समाज में भीख मांगने की आड़ में संगठित गिरोह काम कर रहे हैं? बच्चियों को किस तरह से मोहरा बनाकर उनके मासूम शरीर का इस्तेमाल किया जाता है, यह बेहद चिंता का विषय है.
भारत में सड़कों पर भीख मांगने की परंपरा कोई नई बात नहीं है, लेकिन बच्चों को इस धंधे में झोंक देना एक गंभीर अपराध है. यह वीडियो न सिर्फ भावनाओं से खेलने वाली एक चाल को उजागर करता है, बल्कि हमें सतर्क रहने का भी संकेत देता है.
हर किसी को जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए, लेकिन साथ ही सतर्क रहना भी उतना ही जरूरी है. भीख मांगने वाले हर हाथ के पीछे सच्चाई जानना आसान नहीं, लेकिन आंख मूंदकर मदद करना भी सही नहीं.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता