क्या वाकई लड़कियों के अलावा दूसरे मर्दों को देखते हैं लड़के, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

लड़के लड़कियों को देखते है ये तो हर किसी ने देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लड़के लड़कों को भी देखते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

लड़के लड़कियों को देखते है ये तो हर किसी ने देखा ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लड़के लड़कों को भी देखते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
boys look at other men (1)

look at other men Photograph: (Social Media)

प्यार काफी प्यारा शब्द होता है. वहीं जो लोग प्यार में होते है. उन्हें अकसर यह लगने लगता है कि उनसे बेहतर उनके पार्टनर को कोई नहीं जानता है, जो कि आपकी गलतफहमी हो सकती है. लोगों को लगता है कि उनके पार्टनर खुली किताब जैसे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कई लड़कियों को ये बात नहीं पता होगी कि उनका पार्टनर लड़का होकर दूसरे लड़के को देखता है. आइए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते है. 

Advertisment

दूसरे मर्दों को देखना

लड़के लड़कियों के अलावा लड़कों को भी देखते हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आपका पार्टनर बायसेक्सुअल है. यह एक सामान्य व्यवहार है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ड़के और लड़कियां दोनों ही, बिना किसी लिंग भेद के, एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

इस वजह से देखते हैं

लड़के दूसरे लड़के को देखते हैं इसके पीछे की वजह यह है कि वह उनका स्टाइल और स्वैग देखते हैं. कुछ लड़के दूसरे लड़कों की मांसपेशियां, कद या फिर चेहरा देखते हैं. इसके अलावा वह दूसरे मर्दों को फैशन ट्रेंड में बने रहने के लिए देखते हैं. जिससे की उनसे फैशन ट्रेंड ना छूटे.

इसके अलावा ये कारण

वहीं कुछ लड़के दूसरे मर्दों के एक जैसे रुचियां और शौक हो सकते हैं, जो उन्हें एक -दूसरे के प्रति आकर्षित कर सकते हैं. इसके अलावा उनका आत्मविश्वास भी एक कारण हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद तुरंत करें ये काम, मिनटों में कर पाएंगे Move On

आकर्षण का कारण

वहीं हर आकर्षण का कारण हमेशा यौन इच्छा से जुड़ा हुआ नहीं होता है. कुछ मामलों में यह एक सामान्य आकर्षण या फिर प्रशंसा हो सकती है. वहीं  हर लड़का अलग होता है, और हर लड़के की अपनी प्राथमिकताएँ और आकर्षण होते हैं. इसका यह मतलब नहीं है कि वह समलैंगिक है. 

ये भी पढ़ें- सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर

ये भी पढ़ें- केले के पत्तों पर ही क्यों खाना खाते हैं साउथ के लोग? जानिए इसके पीछे की वजह

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi relationship tips Relationship tips to stay fit Relationship Tips in hindi Good relationship tips best Relationship tips
      
Advertisment