सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर

दुनिया में कोई भी बिना सिर के जिंदा नहीं रह सकता है, लेकिन कुछ जीव ऐसे हैं जो कि बिना सिर के भी जिंदा रह सकते हैं. जिसमें से एक जीव तो आसानी से आपके घर में भी मिल जाएगा.

दुनिया में कोई भी बिना सिर के जिंदा नहीं रह सकता है, लेकिन कुछ जीव ऐसे हैं जो कि बिना सिर के भी जिंदा रह सकते हैं. जिसमें से एक जीव तो आसानी से आपके घर में भी मिल जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
insects

insects Photograph: (Social Media)

दुनिया में कई ऐसे अजीब-गरीब जीव हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. वहीं यदि किसी का सिर धड़ से अलग कर दिया जाए तो वो जिंदा नहीं बचेगा. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे जीव हैं जो बिना सिर के भी जीवित रह सकते हैं. वहीं इसमें से एक जीव तो आपके किचन में भी पाया जाता है. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

मेंढक

मेंढक एक ऐसा जीव है जो की पानी और जमीन दोनों में रहता है वह भी बिना सिर के सांस ले सकता. इसके साथ ही वह घंटों तक जिंदा रह सकता है. 

कॉकरोच

कॉकरोच अपने सिर के बिना भी करीब एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है. यह कोई कुदरत का करिश्मा नहीं है बल्कि इसके पीछे सांइस भी है. कॉकरोच का दिमाग सिर्फ उसके सिर में नहीं बल्कि पूरे शरीर में होता है. इसके अलावा कॉकरोच के शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम होता है.

यहां से लेता है सांस

वहीं इसका मतलब है कि कॉकरोच नाक से नहीं बल्कि शरीर पर उसके छोटे-छोटे छिद्रों के जरिए सांस लेता है. यही वजह है कि उसकी सांसें सिर कटने के बाद भी चलती रहती हैं. अगर किसी कॉकरोच का सिर कट भी जाता है तो वह करीब एक हफ्ते तक बिना सिर के जिंदा रह सकता है. हालांकि वो बिना सिर के खाना-पीना नहीं कर सकता है. लेकिन वो अपने बुनियादी काम जारी रख सकता है.

घोंघा

घोंघा नाम का जीव भी बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है. यह अपने मुंह से नहीं बल्कि शरीर से सांस लेता है, जिसकी वजह से अगर उसका सिर कट जाए तो भी वह जिंदा रह सकता है. 

फैल्टवर्म 

फैल्टवर्म जीव बेहद खतरनाक माना जाता है, यह अपने शिकार को लिक्विड में भी बदल देते हैं. वहीं इस जीव को सिर कटने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह सिर कटने के बाद भी जिंदा रहता है.  

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद तुरंत करें ये काम, मिनटों में कर पाएंगे Move On

ये भी पढे़ं- सेहत के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है ये फल, World Skin Health Day पर जानिए इसके फायदे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

lifestyle News In Hindi Frog Cockroaches Insect Can Live Without Head Animals stay alive without head Life Span
      
Advertisment