घर में दूध नहीं तो No Problem, पतंजलि ने लॉन्च कर दिया होल मिल्क पाउडर, प्रोटीन और कैलोरी से है भरपूर

Patanjali Whole Milk Powder: पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित यह पाउडर लंबे समय तक खराब नहीं होता. इसकी खासियत है कि इससे तुरंत दूध बनाया जा सकता है.

Patanjali Whole Milk Powder: पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित यह पाउडर लंबे समय तक खराब नहीं होता. इसकी खासियत है कि इससे तुरंत दूध बनाया जा सकता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patanjali Baba Ramdev whole milk powder

Baba Ramdev Photograph: (Social)

PatanjaliBaba Ramdev: योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित पतंजलि आयुर्वेद आज भारतीय घरों में एक भरोसेमंद नाम बन चुका है. आयुर्वेद और स्वदेशी को बढ़ावा देने वाली पतंजलि ने अब स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के लिए नया प्रोडक्ट पतंजलि होल मिल्क पाउडर पेश किया है.

Advertisment

क्या है यह मिल्क पाउडर?

यह पाउडर पतंजलि के रिसर्च सेंटर में तैयार किया गया है. इसे ताजा पाश्चुरीकृत दूध से पानी हटाकर बनाया जाता है. पूरी तरह शुद्ध और सुरक्षित यह पाउडर लंबे समय तक खराब नहीं होता. इसकी खासियत है कि इससे तुरंत दूध बनाया जा सकता है, जो रसोईघर के लिए बेहद उपयोगी विकल्प है.

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव की ये बातें मान लीं तो, कंप्यूटर से भी तेज हो जाएगा आपका दिमाग

पोषण से भरपूर विकल्प

पतंजलि होल मिल्क पाउडर में भरपूर कैलोरी और प्रोटीन मौजूद है, जो शरीर को ऊर्जा और ताकत प्रदान करता है. इसमें मौजूद विटामिन A, D, E और K शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं:

  • आंखों की सेहत में सुधार
  • हड्डियों को मजबूत बनाना
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना

इसके अलावा इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे ज़रूरी खनिज भी पाए जाते हैं, जो हड्डियों, दांतों और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं.

यह भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Tips: अमरूद में छिपा है कई बीमारियों का इलाज, पेट से लेकर हार्ट तक को रखता है स्वस्थ

कैसे करें इस्तेमाल?

इस मिल्क पाउडर से दूध तैयार करना बेहद आसान है:

1. दो कप पानी लें


2. उसमें 1 और 1/3 कप मिल्क पाउडर डालें


3. अच्छे से मिलाएं जब तक पाउडर पूरी तरह घुल न जाए


4. 1-2 मिनट इंतजार करें और दूध तैयार है

बाबा रामदेव का लक्ष्य

पतंजलि का यह प्रोडक्ट बाबा रामदेव के उस विज़न को आगे बढ़ाता है, जिसके तहत वे हर भारतीय तक सस्ती, शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक चीज़ें पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: मोटापा हो जाएगा छू मंतर, बस अपना लें बाबा रामदेव के ये टिप्स

यह भी पढ़ें: हर वक्त की उलझन और बेचैनी से मिलेगा छुटकारा, जानें रामदेव के आसान उपाय

Patanjali Tips Ayurveda tips yoga guru baba ramdev BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurveda Tips Patanjali
Advertisment