होली पर ट्राई करें ये वाटरप्रूफ मेकअप, चेहरा नहीं होगा खराब

Fashion Tips In Hindi: होली का त्योहार हर किसी को पसंद होता है चाहें वो बच्चे हो या फिर बड़े हो. इस दिन कई जगह होली की पार्टी होती है. अगर आप भी इन पार्टी में शामिल होना चाहती हैं, तो आप ये वाटरप्रूफ मेकअप कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
होली

होली Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: होली फेस्टिवल पर बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई एक्साइटेड रहता है. इस दिन हर कोई गुलाल रंग से जमकर होली खेलता है. होली का यह दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली पार्टी में महिला सुंदर दिखने के लिए अच्छे से तैयार होती है. अगर आप भी होली पार्टी अटेंड करने जा रही हैं, तो खास तरीके से तैयार हो जाएं. हम आपको आसान तरीके से वाटरप्रूफ मेकअप करने के टिप्स देने जा रहे हैं, ताकि पानी पड़ने के बाद भी मेकअप खराब न होने पाए.

Advertisment

मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं

होली पार्टी के लिए मेकअप से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जरूर लगाएं, ताकि त्वचा सुरक्षित रहे. वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कोकोनट ऑयल या एलोवेरा जेल लगाएं, इससे रंग जल्दी नहीं चिपकेंगे.

बेस मेकअप 

चेहरा सेट करने के लिए आप सबसे पहले प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. इसके बाद बीबी क्रीम या वाटरप्रूफ फाउंडेशन का हल्का लेयर लगाएं.

 कंसीलर

होली पार्टी के लिए बहुत ज्यादा हैवी बेस का इस्तेमाल न करें. कंसीलर का इस्तेमाल तभी करें, जब चेहरे पर दाग-धब्बे हों. यदि चेहरा साफ है तो सिर्फ सेटिंग पाउडर से मेकअप सेट करें, जिससे ये ज्यादा देर तक टिकेगा.  

ये भी पढ़ें- Women's Day पर रिक्रिएट करें श्लोका अंबानी का ये लुक, दिखेगा अलग अंदाज

ये भी पढ़ें-   Women's Day पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए गिफ्ट करें ये गोल्ड प्लेटेड झुमके, खिल जाएगा चेहरा

वाटरप्रूफ आई

आईलाइनर और मस्कारा हमेशा वाटरप्रूफ चुनें, ताकि यह धुलने या बहने से बच सके. ब्राइट लुक के लिए कलरफुल आईशैडो या काजल लगा सकते हैं.

 लिप मेकअप

लिपस्टिक मैट और लॉन्ग-लास्टिंग होनी चाहिए. होली पार्टी में ग्लॉसी लिपस्टिक न लगाएं. इस पर गंदगी जम सकती है. मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें, ताकि होंठ हाइड्रेटेड रहें. 

ये भी पढ़ें-  कड़ाके की ठंड में भी लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर क्यों नहीं लगती ठंड? रिसर्च में आया सामने

ये भी पढ़ें-  लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह ट्राई करें ये अपर वियर, हर कोई करेगा तारीफ

latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips for women Holi 2025 Makeup Guide Fashion tips Holi 2025 latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi
      
Advertisment