Women's Day पर रिक्रिएट करें श्लोका अंबानी का ये लुक, दिखेगा अलग अंदाज

Fashion Tips In Hindi: श्लोका अंबानी का एक लुक काफी ज्यादा चर्चा में है. उन्होंने वैलेंटिनो मिनी ड्रेस कैरी की थी. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
श्लोका अंबानी

श्लोका अंबानी Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: मुकेश अंबानी की बहू श्लोका अंबानी रईस परिवार से होने के साथ-साथ काफी स्अटाइलिश भी हैं. परिवार का कोई फंक्शन हो या फिर कोई और पार्टी, श्लोका अपने लुक से सभी का ध्यान खींच लेती हैं.  हाल ही में उन्हें मुंबई के एक इवेंट में देखा गया था. जहां पर उन्होंने पिंक वैलेंटिनो 'क्रेप काउचर सीक्विन एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस' पहनी थी, उनकी इस ड्रेस की काफी चर्चा हो रही है. भले ही उन्होंने ये ड्रेस इटली से डिजाइन करवाई हो, लेकिन आप ऐसा ही ड्रेस रिक्रिएट कर सकती हैं. जो आपके लुक को और भी स्टाइलिश बना देगा. बता दें  फैशन के दौर में इस तरह की ड्रेस काफी ज्यादा चलन में है. 

Advertisment

ड्रेस को करें ऐसे कैरी

श्लोका की पिंक मिनी ड्रेस इटली में बनाई गई है, जो ऊन और सिल्क के खास मिक्स से तैयार की गई है. इस ड्रेस में छोटी स्लीव्स और राउंड नेक डिजाइन है, जिसे चमकदार सीक्विन्स से सजाया गया था. इन शाइनी डीटेल्स ने उनके पूरे लुक को और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस बना दिया था. आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए सिल्क की ड्रेस ले सकती हैं. जिसे आप सीक्विन्स से तैयार करवा सकती हैं. इससे आपका लुक काफी ज्यादा ग्लैमरस बन जाएगा और यह बेहद सुंदर भी लगेगा. 

हील्स का करें ऐसे चयन

अपने लुक को खास बनाने के लिए श्लोका ने सिल्वर कलर की Aquazzura हील्स पहनी थीं, जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है. वहीं, उनकी वैलेंटिनो मिनी ड्रेस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए आप सिल्वर कलर की हील्स कैरी कर सकती हैं. जो कि आपको आसानी से किसी भी मार्केट में मिल जाएगी. इसे पहनने के बाद आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. 

एक्सेसरीज को रखा खास

श्लोका ने अपने आउटफिट को हाईलाइट करने के लिए एक्सेसरीज और मेकअप को सिंपल रखा. उन्होंने सिर्फ बड़े हूप ईयररिंग्स और सफेद मोतियों वाला ब्रेसलेट पहना. आप भी उनकी तरह ऐसा मोतियों वाला ब्रेसलेट कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही आप बड़े हूप वाले ईयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेंगे. 

न्यूट्रल मेकअप

मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूट्रल टोन का मेकअप किया, जिसमें ग्लोइंग बेस, हल्का ब्लश, आईलाइनर और लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई. उनका यह सिंपल और एलिगेंट लुक फैन्स को काफी पसंद आया. आप भी अपने लुक को पूरा करने के लिए ये न्यूट्रल मेकअप कर सकती हैं. जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 1000 की साlifeड़ी को दिखाना है 10000 की तो, ट्राई करें ये Maggam work वाले ब्लाउज

fashion tips for women Fashion tips latest Fashion News in hindi International Women's Day 2025 Women’s Day 2025 latest Fashion News in hindi for ladies Shloka Ambani Womens Day fashion tips in hindi
      
Advertisment