1000 की साड़ी को दिखाना है 10000 की तो, ट्राई करें ये Maggam work वाले ब्लाउज

Fashion Tips In Hindi: महिलाओं को साड़ी काफी ज्यादा पसंद होती है. जिसके लिए वो साड़ी पर काफी ज्यादा पैसे खर्च करती है, लेकिन वो कितनी भी महंगी साड़ी खरीद ले, लेकिन उन्हें अपनी साड़ी इतनी पसंद नहीं आती है.

Fashion Tips In Hindi: महिलाओं को साड़ी काफी ज्यादा पसंद होती है. जिसके लिए वो साड़ी पर काफी ज्यादा पैसे खर्च करती है, लेकिन वो कितनी भी महंगी साड़ी खरीद ले, लेकिन उन्हें अपनी साड़ी इतनी पसंद नहीं आती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Maggam work ब्लाउज

Maggam work ब्लाउज Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: आप भी अपनी सिंपल सी साड़ी को एलिगेंट दिखाना चाहती हैं, तो आपको इनके लिए ऐसे ब्लाउज खरीदने चाहिए. जिससे इनका लुक और भी ज्यादा निखर कर आ जाता है. वहीं फैशन के दौर में अलग-अलग तरह के ब्लाउज ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं  आप अपनी 1000 रुपए वाली साड़ी को 10 हजार रुपये जितना महंगा दिखाना चाहती हैं तो अपने वार्डरोब में ये Maggam Work वाले ब्लाउज जरूर शामिल कर लें. जिनसे आप बहुत ही ज्यादा सुंदर और गॉर्जियस लगेंगी. 

Advertisment

पैच वर्क वाला मैगाम वर्क ब्लाउज

मैगाम वर्क कई डिजाइन में होता है. वहीं इसमें पैच डिजाइन भी मौजूद होता है. इस तरह के वर्क से भी ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनाया जाता है. साथ ही, इसे आप किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं.  इसमें नेकलाइन और स्लीव्स पर इन पैच को लगाया जाता है. जिससे ब्लाउज हैवी दिखाई देता है. साथ ही, छोटी-छोटी बूटी का डिजाइन इसमें क्रिएट किया जाता है. इससे ये ब्लाउज अच्छा नजर आता है. अगर आप भी अपनी हल्की साड़ी को महंगा दिखाना चाहती हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं.

छोटे डिजाइन वाला मैगाम वर्क ब्लाउज

अगर आप छोटे डिजाइन वाले ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं, तो आप ये वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद बेहद ही खूबसूरत लगते है. इसमें स्लीव्स और आगे की नेकलाइन पर जाली वर्क किया जाता है. जिससे सिंपल सी साड़ी बेहद हैवी नजर आती है. अगर आप भी छोटे डिजाइन वाले ये ब्लाउज देख रही हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं. इसे पहनने से आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.

हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाला मैगाम ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी प्लेन है, तो इसके साथ पहनने के लिए आप हैवी एम्ब्राइडरी वर्क वाले मैगाम ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद बेहद सुंदर लगते हैं. इसमें नेकलाइन, स्लीव्स और कमर के हिस्से पर बॉर्डर वर्क होता है. साथ ही, इसके पीछे की तरह एम्ब्राइडरी की जाती है. इससे ये और भी ज्यादा अच्छा लगता है. इसे ज्यादातर सिल्क साड़ी के साथ पहना जाता है. आप भी इसे उन्हीं साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढे़ं- अपने स्किन टोन के हिसाब से देखें कौन- सा रंग करेगा आप पर सूट, ऐसे करें चयन

Fashion tips blouse designs fashion tips in hindi fashion tips for women Latest blouse designs latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment