अपने स्किन टोन के हिसाब से देखें कौन- सा रंग करेगा आप पर सूट, ऐसे करें चयन

Fashion Tips In Hindi: काफी लोगों को लगता है कि उनके स्किन टोन का उनके आउटफिट से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन-से स्किन टोन पर कैसा रंग सूट करेगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्किन टोन

स्किन टोन Photograph: (social media)

Fashion Tips In Hindi: आपके कपड़ों के कलर का आपके चेहरे पर काफी ज्यादा इफेक्ट पड़ता है. लड़कियां अपने लिए हमेशा बेस्ट ड्रेस ही पसंद करती हैं और चाहती हैं कि वो किसी पार्टी में जाएं या फिर किसी फेस्टिवल में जाएं हर किसी की नजर उनपर ही टिकी रहनी चाहिए, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके स्किन टोन के अनुसार सही रंगों को सेलेक्ट करने से आपका चेहरा और भी ज्यादा निखरता है. वहीं फैशन की दुनिया में कपड़ों का रंग सिर्फ स्टाइल तक सीमित नहीं होता है, बल्कि ये आपकी पर्सनालिटी को भी काफी ज्यादा निखारता है. 

Advertisment

कैसे पहचानें स्किन टोन

ज्यादातर लड़कियों को अपनी स्किन टोन के बारे में नहीं पता होता है. स्किन टोन की बात करें तो यह तीन तरह के होते है. वॉर्म स्किन टोन, कूल स्किन टोन और न्यूट्रल स्किन टोन होते है. आप अपने स्किन टोन को पहचानने के लिए आपको अपनी कलाई की नसों का रंग देखना होगा. अगर आपकी नसें हरी दिखती हैं, तो आपकी स्किन टोन वॉर्म है. वहीं अगर आपकी नसें नीली या बैंगनी दिखती हैं तो आपकी स्किन टोन कूल है. वहीं अगर आपकी नसें हरे और नीले दोनों रंग की हैं, तो आपकी स्किन न्यूट्रल स्किन टोन हैं.

वॉर्म स्किन टोन 

अगर आपकी स्किन टोन वॉर्म है, तो आपको ऑरेंज, गोल्डन, मस्टर्ड येलो, ब्राउन, ऑलिव ग्रीन, टेराकोटा, रेड, पीच, एप्रिकॉट, वार्म व्हाइट जैसे कलर पहनने चाहिए. इसके अलावा आपको ब्लू, सिल्वर, ग्रे और पिंक कलर नहीं पहनने चाहिए. 

कूल स्किन टोन

वहीं अगर आपकी स्किन टोन कूल है, तो आपको ब्लू, पर्पल, सिल्वर, लैवेंडर, रोजी पिंक, ग्रीन, वाइन रेड, ग्रे, कूल व्हाइट कलर चुनना चाहिए. साथ ही आपको ज्यादा येलो और गोल्डन टोन वाले रंग जैसे मस्टर्ड येलो, ऑरेंज, ब्राउन कलर पहनने से बचना है. वहीं अगर आपको येलो या फिर गोल्डन रंग पहनना है, तो आप लेमन येलो या फिर कूल गोल्डन शेड्स को चुन सकती हैं. 

न्यूट्रल स्किन टोन 

अगर आपकी स्किन टोन न्यूट्रल है, तो आपके पास काफी ज्यादा ऑप्शन हैं. आप वॉर्म और कूल टोन दोनों रंगों को अच्छे से कैरी कर सकते हैं. इसके लिए बेज, ऑफ व्हाइट, पीच, लाइट ब्लू, सॉफ्ट पिंक, ग्रे, ऑलिव ग्रीन, मैरून, क्लासिक रेड बेस्ट कलर माने जाते हैं. बहुत ज्यादा ब्राइट या बहुत ज्यादा डल रंग न्यूट्रल टोन वाले लोगों पर अच्छे नहीं लगते हैं. अगर आपकी स्किन न्यूट्रल है, तो आपको लेयरिंग और कॉन्ट्रास्ट कलर्स ट्राई करने चाहिए. इससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा. 

 

latest Fashion News in hindi for ladies Clothes according to skin tone Fashion tips Skin Tone fashion tips for women latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi
      
Advertisment