Fashion Tips In Hindi: विमेंस डे पर महिलाओं का सम्मान और उनके योगदान को सराहा जाता है. इस विशेष दिन पर पुरुष अपने घर की महिलाओं को गिफ्ट भी देते हैं. वहीं विमेंस डे पर देश औऱ दुनिया में अलग-अलग जगह कई तरह के इवेंट भी होते हैं. आप भी अपनी मां को इस विशेष दिन पर खास फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें ये गोल्ड प्लेटेड झुमके गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें चेहरे पर एक मुस्कान जरूर ले आएगा.
गोल्ड प्लेटेड झुमका डिजाइन
मां को गोल्ड प्लेटेड झुमका गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इन झुमको को देखकर मां को खुशी तो होगी ही साथ ही एक ट्रेडिंग झुमका उनकी वॉर्डरोब में भी आ जाएगा. आप इसे ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन मार्केट में इस तरह के झुमके 350 रुपए के आस-पास मिल जाते हैं.
गोल्ड प्लेटेड पीकॉक चार्म डिजाइन
इन दिनों पीकॉक डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में है. आप अपनी मां को ये गोल्ड प्लेटेड पीकॉक चार्म डिजाइन वाले झुमके गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं इन्हें देखने के बाद आपकी मां के चेहरे पर खुशी आ सकती है. इसे किसी भी फंक्शन में या साड़ी के साथ पहना जा सकता है. इस पीकॉक डिजाइन झुमके को महिलाएं न सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि लहंगा या अनारकली सूट के साथ भी पहन सकती हैं.
डोम शेप झुमके
आप अपनी मां को गोल्ड प्लेटेड डोम शेप झुमके भी गिफ्ट कर सकती है. इन झुमके की खूबसूरती देख आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएंगी. यह लेटेस्ट ट्रेंडिंग झुमके आपकी मम्मी साड़ी के साथ पहन कर अपना जलवा बिखेर सकती हैं. इस झुमके की डिजाइन बहुत यूनिक है और हर कोई आपकी मम्मी के चेहरे पर इन झुमकों को देखकर उनकी तारीफ करेगा. आप इस झुमके को केवल 479 रुपए में ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
गोल्ड प्लेटेड कॉपर क्लासिक झुमका
आप अपनी मां को यह गोल्ड प्लेटेड कॉपर क्लासिक झुमका इयररिंग भी गिफ्ट कर सकती हैं. इस इयररिंग को देखकर आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएंगी. यही नहीं इस झुमके पर बनी डिजाइन आपकी मम्मी का दिल जीत सकती है.
आप इस झुमके को ऑनलाइन आसानी से मंगा सकती हैं और इसकी कीमत भी बेहद कम है. यह आपको ऑनलाइन केवल 580 रुपए में मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- 1000 की साड़ी को दिखाना है 10000 की तो, ट्राई करें ये Maggam work वाले ब्लाउज