लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह ट्राई करें ये अपर वियर, हर कोई करेगा तारीफ

Fashion Tips In Hindi: लहंगा और स्कर्ट लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. वहीं जब भी इनकी बात आती है, तो इनके साथ पेयर करने के लिए सिर्फ ब्लाउज ही दिमाग में आता है.

Fashion Tips In Hindi: लहंगा और स्कर्ट लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. वहीं जब भी इनकी बात आती है, तो इनके साथ पेयर करने के लिए सिर्फ ब्लाउज ही दिमाग में आता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अपर वियर

अपर वियर Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: मार्केट में चाहे कितनी ही ड्रेस क्यों ना आ जाएं, लेकिन लहंगा कभी भी पुराना नहीं होगा. महिलाओं को आज भी लहंगा काफी ज्यादा पसंद है. लहंगे को स्टाइल करने का एक ट्रेडिशनल तरीका है, लेकिन अगर आप चाहें तो लहंगा स्कर्ट को स्टाइल करते हुए कई अलग-अलग अपरवियर को पेयर करके एक मॉडर्न लुक बेहद आसानी से क्रिएट कर सकती हैं. अपरवियर में बदलाव करके आप अपने लुक को पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं.

Advertisment

क्रॉप टॉप 

लहंगा स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पेयर करना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है. यह आपको एक फ्यूजन लुक देता है, जो देखने में काफी स्टनिंग लगता है. आप अपने लहंगा स्कर्ट के फैब्रिक को ध्यान में रखते हुए वेलवेट, साटन या निट स्टाइल जैसे फ़ैब्रिक से बने ट्रेंडी क्रॉप टॉप को पेयर करें. अगर आप किसी पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में सीक्वेंस या फिर स्टेटमेंट स्लीव्स वाले सिंपल टॉप को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं.

सीक्वेंस जैकेट

अगर आपने किसी नाइट पार्टी में जाने का मन बनाया है और आप एक स्टनिंग व मॉडर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप लहंगा स्कर्ट के साथ सीक्वेंस जैकेट को पेयर करें. नाइट लुक में यह स्टाइल काफी अच्छा लगता है. अगर आप चाहें तो सिंपल लहंगा स्कर्ट की जगह धोती स्टाइल लहंगा स्कर्ट को भी पेयर करके एक ट्विस्ट क्रिएट कर सकती हैं. अपने इस लुक को आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट करें.

 शर्ट

आप लहंगा स्कर्ट को स्टाइल कर रही हैं और उसे एक मॉडर्न लेकिन क्लासी तरीके से पहनना चाहती हैं तो इसके साथ शर्ट को आसानी से पेयर किया जा सकता है. शर्ट को लेकर आप काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं. मसलन, आप लहंगा स्कर्ट के कलर से मैचिंग या कंट्रास्टिंग शर्ट को स्टाइल कर सकती हैं. वहीं, अगर आप शर्ट के कलर को लेकर असमंजस में हैं तो ऐसे में आप व्हाइट या ब्लैक कलर का ऑप्शन भी चुन सकती हैं. ये दो ऐसे कलर हैं, जो किसी भी स्टाइल के लहंगा स्कर्ट के साथ काफी अच्छे लगते हैं.

ये भी पढ़ें- Women's Day पर रिक्रिएट करें श्लोका अंबानी का ये लुक, दिखेगा अलग अंदाज

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
Advertisment