कड़ाके की ठंड में भी लड़कियों को छोटे कपड़े पहनकर क्यों नहीं लगती ठंड? रिसर्च में आया सामने

Fashion Tips In Hindi : सर्दियों में ज्यादातर लड़कियों को आपने शॉर्ट ड्रेस में देखा होगा. जिसे काफी सारे लोग फैशन का नाम दे देते हैं, लेकिन क्या ये असल में फैशन है या नहीं है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

Fashion Tips In Hindi : सर्दियों में ज्यादातर लड़कियों को आपने शॉर्ट ड्रेस में देखा होगा. जिसे काफी सारे लोग फैशन का नाम दे देते हैं, लेकिन क्या ये असल में फैशन है या नहीं है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
छोटे कपड़े

छोटे कपड़े Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi : पिछले कुछ दिनों से ठंड कम हो रखी है, लेकिन जब कड़ाके की ठंड थी. तब भी कुछ लड़कियों को आपने छोटे कपड़े पहनकर पार्टी या फिर फंक्शन में जाते हुए देखा होगा. जिन्हें देखकर लोगों के मन में एक सवाल तो आता होगा कि आखिर क्या लड़कियों को ठंड नहीं लगती क्या. जिसका जवाब अब रिसर्च में सामने आया है. हालांकि कुछ लोगों को यह फैशन लगता है. लेकिन यह फैशन तो बिल्कुल भी नहीं है. 

Advertisment

रिसर्च में आया सामने

रिसर्च में सामने आया कि जब भी कोई खुद को बाहर से अच्छा दिखाने पर फोकस करता है तब उसकी रोजमर्रा की जरुरतें इतनी ज्यादा मायने नहीं रखती हैं. वह अच्छा दिखने पर फोकस करता है और ऐसे में उसको सर्दी का अहसास नहीं होता है. रिसर्च का नतीजा ये निकाला कि ठंड तब तक ही लगती है, जब तक कि आप मानसिक तौर पर अपनी स्किन से जुड़े रहते हैं. 

सर्दी का नहीं होता एहसास

जब कोई महिला ऑब्जेक्ट की हालत में आ जाती है तो ऐसे में उसकी हार्ट बीट से लेकर भूख-प्यास सब अपना महत्व खोने लगते है. इस हालत में वह अपनी अंदर की स्थिति को पहचानने की कोशिश ही नहीं करती.  रिसर्च में सामने आया कि जिस महिला ने सेल्फ ऑब्जेक्टिफिकेशन पर ज्यादा ध्यान लगा रखा था उसे सर्दी का बिल्कुल भी एहसास नहीं होता है.

दिखावे पर ज्यादा फोकस

वैज्ञानिकों के मुताबिक जिन महिलाओं ने खुद को ऑब्जेक्ट के तौर पर कम प्रेजेंट किया उनका अपनी स्किन के साथ रिलेशनशिप ज्यादा मजबूत दिखा साथ ही उन्हें सर्दी का अहसास भी था. लेकिन इसके उलटा जो महिलाएं अपने लुक और दिखावे पर ज्यादा फोकस करती हैं. उन्हें कम कपड़ों में भी सर्दी का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता है. 

ये भी पढ़ें-  लहंगे के साथ ब्लाउज की जगह ट्राई करें ये अपर वियर, हर कोई करेगा तारीफ

ये भी पढ़ें- Women's Day पर रिक्रिएट करें श्लोका अंबानी का ये लुक, दिखेगा अलग अंदाज

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women Women's Clothing latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment