ऑफिस में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो आज ही अपनाएं ये Fashion Tips

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों का मौसम बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में काफी लड़कियां कंफर्ट के लिए कॉटन के कुर्ते पहनकर जाती है, लेकिन उन में वो कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं. जिनसे उनका लुक काफी ज्यादा खराब हो जाता है.

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों का मौसम बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में काफी लड़कियां कंफर्ट के लिए कॉटन के कुर्ते पहनकर जाती है, लेकिन उन में वो कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं. जिनसे उनका लुक काफी ज्यादा खराब हो जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्टाइलिश लुक

स्टाइलिश लुक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: ज्यादातर ऑफिस में फॉर्मल वियर के लिए वेस्टर्न ड्रेस ही चलते हैं, लेकिन अगर आप फॉर्मल वियर में कुर्ता पहनकर जाती हैं, तो आपको  कुछ बातों का काफी ध्यान रखने की जरूरत है. जिससे की आपका ऑफिस वाला कुर्ता भी फॉर्मल दिखे और वो अच्छा भी लगेगा. वहीं इस फैशन के दौर में आपको अपने फैशन सेंस पर ध्यान देने की जरूरत है. वरना आपका मजाक भी बन सकता है.

Advertisment

कॉटन के कुर्ते

गर्मियों में कॉटन के कुर्ते ऑफिस में कूल और कंफर्टेबल दिखते हैं. लेकिन छोटे प्रिंट और डार्क कलर के कुर्ते पहनने से बचें. इसके अलावा बहुत बड़े, फ्लोरल प्रिंट भी फॉर्मल लुक नहीं देंगे. इसे पहनने के बाद यह काफी ही खराब लुक देगा.

ये कुर्ती करें ट्राई 

प्रिंटेड की बजाय कॉटन, लिनेन, मलमल जैसे फैब्रिक में प्लेन और डिजाइनर कुर्ते को ऑफिस पहनकर जाएं. यह आपको काफी ही अट्रेक्टिव लुक देगा.

ये भी पढे़ं- Melania के क्लासी लुक ने लूटी महफिल, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन 

ऐसे दुपट्टों से बचें

ऑफिस में दुपट्टा पहनकर जाना है तो हैवी एंब्रायडरी, बॉर्डर या बांधनी प्रिंट के दुपट्टों से बचें. इसकी बजाय प्लेन डिजाइन के कॉटन, शिफॉन जैसे फैब्रिक को चूज करें. साथ ही ध्यान रहे कि दुपट्टे को बहुत ज्यादा प्लीट्स बनाकर न पिनअप करें. नहीं तो सारा लुक खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी Hand Cream For Dry Skin की मदद से अपने हाथों को दें बेहतरीन देखभाल

इस तरह करें कैरी

वन साइड पर लाइटवेट दुपट्टे को पिन से सेट करें और खुला छोड़ दें. आप चाहें तो दुपट्टे की बजाय कुर्ते को लांग श्रग, शार्ट कोटी के साथ पेयर कर सकती हैं. ये फॉर्मल और स्टाइलिश दोनों दिखेगा.

फुटवियर

फॉर्मल लुक के लिए प्वाइंटेड फ्रंट से बंद रहने वाली फुटवियर को पहनें. जिससे पूरा लुक स्टाइलिश दिखे. समर के लिए आप स्ट्रैप्स वाली फुटवियर को भी चूज कर सकती हैं, जो आपके कुर्ते के साथ मैच करे.

ये भी पढे़ं- IIFA अवॉर्ड में गोल्डन लुक में नजर आईं नोरा फतेही, इस तरह करें रीक्रिएट

ये भी पढे़ं- IIFA इवेंट में छाया करीना कपूर का लुक, न्यूजपेपर जैकेट सेट में आईं नजर

 

Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer fashion tips for office wear latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment