Fashion Tips In Hindi: मेलानिया ट्रंप अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ नजर आई है. जहां पर उनके लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था. जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी नजर आईं थीं. हर कोई वहां पर उनके ड्रेस की तारीफ कर रहा था. वह अपने फैशन सेंस के लिए हमेशा जानी जाती है.
पांच लाख थी कीमत
इस फैशन औरा में तो एडिशन कर ही रहे थे बल्कि क्लासी टच के उन्हें एक स्टेटमेंट लुक भी दे रहे थे. उन्होंने डायर का ग्रे स्कर्ट सूट पहन रखा था. इस सूट के साथ उन्होंने स्कार्फ और मैचिंग स्कर्ट भी पहनी हुई थी. वहीं इस ब्लेजर की कीमत की बीत करें तो इसकी कीमत $5,500 (लगभग 4.78 लाख) बताई गई है.
स्टाइलिश लुक में नजर आई
इस दौरान वो बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रहीं थीं. वहीं मैलानिया जैसे ही वहां पहुंची हर कोई उनके लुक को देखता ही रह गया था. उन्होंने कांग्रेस के संसुक्त सत्र में ड्रेस कोड पूरी तरह से फॉर्मल रखा था. सत्र में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों ने क्लासिक गहरे रंग का सूट पहन रखा था. वहीं अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिग्नेचर स्टाइल में खड़ीं मेलानिया ने अपने ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था.
फॉर्मल ड्रेस
इससे पहले भी मेलानिया कैपिटल हिल में 'टेक इट डाउन एक्ट' के समर्थन में नजर आईं थीं. उस दौरान भी मेलानिया के लुक की खूब चर्चा हुई थी. उन्होंने राल्फ लॉरेन का स्टाइलिश थ्री-पीस सूट पहन रखा था, जिसमें टैन रंग का एक फिटिंग वाला ब्लेजर, मैचिंग वेस्ट और स्ट्रेट-लेग पैंट शामिल थी. इसके साथ उन्होंने सफेद शर्ट और गहरे रंग की टाई पहनी थी, जो उनके लुक को और भी प्रोफेशनल बना रहा था.
ये भी पढ़ें- नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी Hand Cream For Dry Skin की मदद से अपने हाथों को दें बेहतरीन देखभाल