नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी Hand Cream For Dry Skin की मदद से अपने हाथों को दें बेहतरीन देखभाल

Hand Cream For Dry Skin: आपके हाथ स्पेशल ट्रीटमेंट डिजर्व करते हैं, और ये हैंड क्रीम्स आपको वही देने के लिए बनी हैं. चाहे आपको लेमन की ब्राइटनेस चाहिए या एवोकाडो और वनीला की क्रीमी नरिशमेंट, यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर है. 

Hand Cream For Dry Skin: आपके हाथ स्पेशल ट्रीटमेंट डिजर्व करते हैं, और ये हैंड क्रीम्स आपको वही देने के लिए बनी हैं. चाहे आपको लेमन की ब्राइटनेस चाहिए या एवोकाडो और वनीला की क्रीमी नरिशमेंट, यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Hand Cream For Dry Skin

Hand Cream For Dry Skin

Hand Cream For Dry Skin: बदलते मौसम या फिर एसी वाले कमरे में रहने की वजह से हमारा हाथ अक्सर ड्राय होने लगता है. उसकी रंगत भी कम होने लगती है. इससे बचने के लिए हम नॉर्मल मॉइश्र्चराइजर लगाते हैं, लेकिन ये उतना फायदेमंद नहीं होता. हाथों की ड्रायनेस और डलनेस को दूर करने के लिए अगर आप एक अच्छा सा हैंड क्रीम लेने की सोच रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको मिंत्रा बर्थ डे सेल में सस्ते दाम में मिल रहे हैंड क्रीम के बारे में बता रहे हैं, जिनका Fashion एंड ब्यूटी इफेक्ट बेहद असरदार है. ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी हैंड क्रीम हैं, जो आपके हाथों को अच्छी नरिशमेंट और ब्राइटनेस देंगी. 

Advertisment

मूवी एक्ट्रेस की तरह करना है लुक क्रिएट? तो Denim Shirt Dress For Women फैशन वर्ल्ड में हैं ग्रेट! मिलेगा ट्रेंडी लुक

Hand Cream For Dry Skin: हाथों को नरिशमेंट देने के लिए लगाएं ये हैंड क्रीम 

आपके हाथ रूखे और फटे हुए हैं या उन्हें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की नरिशमेंट देना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ गया है. मिंत्रा का बर्थ डे ब्लास्ट सेल 1 मार्च से लाइव है, जहां आपको बेस्ट ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्ट्स पर 60% तक की छूट मिल रही है. इनमें कुछ बेहतरीन हैंड क्रीम्स भी शामिल हैं, जो आपके हाथों को न सिर्फ मॉइश्चराइज करेंगी बल्कि उन्हें गहराई से पोषण भी देंगी. तो आइए जानते हैं सबसे अच्छी Hand Cream For Ladies के बारे में, जो आपकी स्किन केयर रूटीन में चार चांद लगा सकती हैं. 

1. Nat Habit Lemon Moringa हैंड क्रीम

Nat Habit Lemon Moringa

आपके हाथ ड्राई या टैन हो रहे हैं, तो यह क्रीम आपके लिए बेस्ट है. लेमन, मोरिंगा और शीया बटर से भरपूर यह क्रीम आपके हाथों को डीपली मॉइश्चराइज करती है और टैन को कम करने में मदद करती है. इसकी सिट्रस फ्रेशनेस इसे और भी खास बनाती है. यह शीया बटर से भरपूर हैंड क्रीम है. इस Hand Whitening Cream में लेमन एक्सट्रैक्ट है, जो टैनिंग कम करने में मदद करता है. इस क्रीम में कोई हार्मफुल केमिकल नहीं है. 

2. Plum BodyLovin' Caramel हैंड क्रीम

Plum BodyLovin' Caramel

क्या आपको कैरेमल पॉपकॉर्न की खुशबू पसंद है? तो प्लम की यह हैंड क्रीम आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. शीया बटर, सनफ्लावर ऑयल और ब्राजिल नट ऑयल के कॉम्बिनेशन से बनी यह क्रीम हाथों को गहराई से नरिश और हाइड्रेट करती है. नॉन-ग्रीसी टेक्सचर होने की वजह से इसे लगाने से आपको चिपचिपा महसूस नहीं होगा. यह लाइटवेट Hand Cream For Ladies है, जो हाथों में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाती है. वीगन और क्रुएल्टी-फ्री होने की वजह से यह क्रीम सभी के लिए उपयोगी है. हालांकि इसकी मीठी खुशबू कुछ लोगों को ज्यादा स्ट्रॉन्ग लग सकती है.

यह भी पढ़ें: क्यों इतना हिट हो रहा Oversized Joggers For Women का ट्रेंड, जाने स्टाइल करने का तरीका

3. Earth Rhythm Floral हैंड क्रीम

Earth Rhythm Floral

आपको फ्लोरल फ्रेगरेंस पसंद है, तो यह हैंड क्रीम आपको जरूर पसंद आएगी. प्लांट ऑयल्स और बटर्स से बनी यह क्रीम ड्राई स्किन रिपेयर करने के साथ-साथ डेलिकेट फ्लोरल खुशबू  छोड़ती है. इस Hand Whitening Cream में फ्लोरल एक्सट्रैक्ट्स है. यह क्रीम ड्राई स्किन को हाइड्रेट और रिपेयर करने की पावर रखती है. इसका फॉर्मूला नॉन-ग्रीसी और जल्दी एब्जॉर्ब होने वाला है. इको-फ्रेंडली पैकेजिंग होने की वजह से यह क्रीम किसी तरह से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती है. इस क्रीम की मार्केट में खूब डिमांड है. 

4. Teenilicious वनीला हैंड क्रीम

Teenilicious

एवोकाडो ऑयल और वनीला एसेंस से बनी यह क्रीम आपके हाथों को डीपली नरिश और हाइड्रेट करने के लिए परफेक्ट है. अगर आपको रिच और क्रीमी टेक्सचर पसंद है, तो यह क्रीम आपके लिए शानदार रहेगी. इस Hand Cream For Dry Skin में मौजूद एवोकाडो ऑयल हाथों को गहराई से पोषण देती है और हीलिंग करती है. वनीला एक्सट्रैक्ट से आपको एक स्वीट और वार्म फ्रेगरेंस मिलता है. एक्सट्रा ड्राई स्किन के लिए इसमें आपको लॉन्ग लास्टिंग मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट मिलेगी. सभी स्किन टाइप्स के लिए यह क्रीम सूटेबल है. इसका टेक्सचर थोड़ा गाढ़ा है, जिससे कुछ लोगों को स्किन पर ऑयली महसूस हो सकता है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज Hand Cream For Dry Skin Hand Cream For Ladies Hand Whitening Cream
      
Advertisment