IIFA अवॉर्ड में गोल्डन लुक में नजर आईं नोरा फतेही, इस तरह करें रीक्रिएट

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर इवेंट्स में से एक आईफा 2025 ईवेंट है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस इवेंट के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है.

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर इवेंट्स में से एक आईफा 2025 ईवेंट है. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस इवेंट के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
नोरा फतेही

नोरा फतेही Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: पिंक सिटी जयपुर आईफा के रंग में रंग चुकी है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है. जहां सितारों का आगमन शुरू हो चुका है. अब तक कई सेलेब्स पहुंच चुके है. वहीं अब नोरा फतेही का गोल्डन लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. नोरा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती है. हाल ही में उनका एक लुक काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

इस लुक में नजर आई नोरा 

दरअसल, आईफा 2025 के लिए नोरा फतेही ने शिमरी गोल्डन, सिल्वर टच के साथ गाउन चुना, जिसमें वह एकदम परी की तरह दिख रही थी. अगर आप भी पार्टी के लिए परी जैसा लुक चाहती हैं, तो आप इसके लिए गोल्डन कलर की ड्रेस को कैरी कर सकती हैं. यह आपको काफी रॉयल लुक देगा.

ये भी पढ़ें- नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी Hand Cream For Dry Skin की मदद से अपने हाथों को दें बेहतरीन देखभाल

हेयर को ऐसे करें सेट

उन्होंने अपनी गोल्डन ड्रेस के साथ  सिंपल लाइड मांग ओपन हेयर किए. वहीं ग्लैम मेकअप के साथ सिंपल लुक कैरी किया. बता दें कि वह अवॉर्ड में डांस भी करने वाली है. आप उनके इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए अपने हेयर को इस तरह कैरी कर सकती हैं. 

इस तरीके से किया आई मेकअप

नोरा के गोल्डन गाउन पहना था, जो उनके परफेक्ट फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था. स ड्रेस में उनका बेहतरीन स्टाइल और ग्लैमर दोनों झलक रहे था. आई-मेकअप को उन्होंने शिमरी टच दिया था, जिससे उनका गोल्डन लुक और भी निखरकर सामने आ रहा था. हाल ही में एक्ट्रेस ऑस्कर में भी पहुंची थी. जहां पर उन्होंने अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था.

ये भी पढे़ं- IIFA इवेंट में छाया करीना कपूर का लुक, न्यूजपेपर जैकेट सेट में आईं नजर

ये भी पढे़ं- Melania के क्लासी लुक ने लूटी महफिल, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन 

 

Fashion tips Nora Fatehi fashion tips in hindi fashion tips for women latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies IIFA Award Jaipur
      
Advertisment