IIFA इवेंट में छाया करीना कपूर का लुक, न्यूजपेपर जैकेट सेट में आईं नजर

Fashion Tips In Hindi: जयपुर में IIFA अवॉर्ड चल रहा है. जहां पर सितारों का मेला लगा हुआ है. इस शाम में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लुक ने महफिल लूट ली है. हर तरफ उनके लुक की तारीफ हो रही है.

Fashion Tips In Hindi: जयपुर में IIFA अवॉर्ड चल रहा है. जहां पर सितारों का मेला लगा हुआ है. इस शाम में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लुक ने महफिल लूट ली है. हर तरफ उनके लुक की तारीफ हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करीना कपूर

करीना कपूर Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने स्वैग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने जयपुर में IIFA अवॉर्ड में स्वैग से एंट्री ली है. जहां पर वह काफी स्टाइलिश लुक में नजर आई है. एक्ट्रेस के फैशन सेंस की बात करें तो वह हमेशा फैंस को अपने फैशन सेंस से शॉक्ड कर देती है. हर बार उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी वह काफी अलग अंदाज में नजर आई है. 

Advertisment

करीना का लुक

करीना ने इस मौके पर गैजेट प्रिंट स्कर्ट और टॉप पहना. साथ ही उन्होंने ब्लैक प्वाइंटेड हील्स के साथ लुक कम्प्लीट किया. ये ड्रेस फेमस डिजाइनर जॉन एलिआनो के प्रीमियम कलेक्शन का हिस्सा है. ड्रेस के साथ करीना ने ओपन वेवी हेयर रखे थे, और सन ग्लासेस भी लगाए थे. करीने ने एक स्टेटमेंट बैग भी कैरी किया.

शाहिद कपूर के साथ की ट्विनिंग

अपने फैशन सेंस के लिए जानीं जाने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने काफी इजी गोइंग लुक लिया था. एक्ट्रेस के साथ शाहिद कपूर भी नजर आए. जहां पर दोनों ट्विनिंग करते नजर आए. जहां शाहिद क्रीम कलर की शर्ट के साथ बेज प्रिंटेड ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं. जिस पर ब्राउन और हल्के ग्रीन शेड से फूल और पत्ती वाला डिजाइन बना है,जो इसे शानदार लुक दे रहा है. साथ ही ब्लैक कलर से भी पैटर्न बनाया गया और ब्राउन कलर के फॉर्मल शूज के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.

ड्रेस पर नजर आई फिक्शनल हेडलाइन्स

वहीं, करीना जॉन गैलियानो के गजट प्रिंट स्कर्ट- टॉप में दिखीं. जिस पर कुछ रियल और कुछ फिक्शनल हेडलाइन्स लिखी हैं. जिसे उन्होंने मिनिमल जूलरी और ब्लैक बैग, हाई बूट्स के साथ स्टाइल किया. जिसमें हसीना का अंदाज बेहद कमाल का लगा और वह काला चश्मा लगाकर अपनी अलग छाप छोड़ने में सफल रहीं.

ये भी पढे़ं- Melania के क्लासी लुक ने लूटी महफिल, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें- नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनी Hand Cream For Dry Skin की मदद से अपने हाथों को दें बेहतरीन देखभाल
 

 

Kareena Kapoor Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women Summer Fashion tips in hindi Kareena Kapoor-Shahid Kapoor Viral Video latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies kareena kapoor hugs ex beau shahid kapoor IIFA Award Jaipur
      
Advertisment