Brain Tumor Symptoms: हमेशा सिरदर्द होना ब्रेन ट्यूमर का संकेत नहीं, डॉक्टर ने बताए शुरुआती लक्षण और कब करवाए इलाज?

Brain Tumor Symptoms: क्या आपको भी बहुत ज्यादा सिर में दर्द होता है? मगर इस दर्द को ब्रेन ट्यूमर समझने की गलति न करें. हर बार सिर का दर्द ट्यूमर से संबंधित नहीं होता है. डॉक्टर भुपेश कुमार मनसुखानी से जानिए इस बारे में विस्तार से.

Brain Tumor Symptoms: क्या आपको भी बहुत ज्यादा सिर में दर्द होता है? मगर इस दर्द को ब्रेन ट्यूमर समझने की गलति न करें. हर बार सिर का दर्द ट्यूमर से संबंधित नहीं होता है. डॉक्टर भुपेश कुमार मनसुखानी से जानिए इस बारे में विस्तार से.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
brain tumor symptoms

brain tumor symptoms Photograph: (brain tumor symptoms (meta ai))

Brain Tumor Symptoms: ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है. मगर इस बीमारी को लेकर गलतफहमियां और जानकारी होना उससे भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. अक्सर लोगों को जब सिर में दर्द की समस्या हमेशा परेशान करती है तो उन्हें लगता है कि कहीं उन्हें ब्रेन ट्यूमर तो नहीं हुआ है. आपको बता दें कि हमेशा सिर का दर्द ट्यूमर नहीं होता है. माइग्रेन या स्ट्रेस भी रोज सिर के दर्द का कारण हो सकता है. चलिए न्यूरोलॉजिस्ट से जानते हैं brain tumour के बारे में विस्तार से.

Advertisment

न्यूरोलॉजिस्ट ने क्या बताया?

गुरुग्राम के न्यूरोमेट वैलनेस के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर भुपेश कुमार मनसुखानी बताते हैं कि सिरदर्द आम दिक्कत है. अक्सर, जब हम स्ट्रेस, डिहाइड्रेशन, नींद की कमी या आंखों में तनाव महसूस करते हैं तो सिर में दर्द होने लगता है. हालांकि, यदि सिरदर्द बार-बार, लगातार या लगातार बढ़ता रहता है, तो इसे हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पालक या हरी सब्जियां नहीं ये है आपके लिए ब्लड बैंक, आयुर्वेद आचार्य से जानें कैसे खून की कमी करें दूर

सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का एक लक्षण है!

अधिकतर सिरदर्द मामूली होते हैं. मगर कुछ मामलों में सिरदर्द किसी बड़ी बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं. जैसे कि ब्रेन ट्यूमर. इसलिए, डॉक्टर बताते हैं कि सिरदर्द की समस्या ज्यादा होने लगे तो किसी डॉक्टर से मिलें और उनसे सही जानकारी प्राप्त करें.

ब्रेन ट्यूमर से होने वाले सिरदर्द। Brain Tumor Symptoms

जब ब्रेन ट्यूमर होता है तो सिरदर्द में बहुत अधिक दबाव महसूस होता है. ट्यूमर का दर्द हर मरीज में अलग होता है. ये सिरदर्द आमतौर पर सुबह होता है, खांसने, झुकने या जोर लगाने से बढ़ जाता है. ट्यूमर का दर्द कभी भी सामान्य पेन किलर से ठीक नहीं होता है.

ब्रेन ट्यूमर के संकेत। Warning Signs of Brain Tumor

ब्रेन ट्यूमर होने पर सिरदर्द के साथ कुछ अन्य लक्षण भी दिखते हैं, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

  • मतली या उल्टी.
  • धुंधला या दो-दो चीजें दिखना.
  • दौरे पड़ना.
  • याददाश्त की कमी.
  • पर्सनैलिटी में बदलाव.
  • हाथों या पैरों में कमजोरी और सुन्नपन.

ये भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में तिल खाने के हैं बेमिसाल लाभ, आचार्य बालकृष्ण ने बताया सुपरफूड खाने का तरीका

कब दिखाएं डॉक्टर को?

डॉक्टर बताते हैं कि जब सिरदर्द ऐसा हो जो किसी भी काम को करने में दिक्कत पैदा कर रहा हो तो तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लेना चाहिए. सिरदर्द के साथ कन्फ्यूजन, बोलने में दिक्कत या शरीर का बैलेंस न बना पाने जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

ब्रेन ट्यूमर से बचाव कैसे होगा?। Prevention Tips For Tumors

हालांकि, यह ऐसी बीमारी है जिसे रोकना थोड़ा कठिन है. मगर लाइफस्टाइल को सही रखने से इसकी रोकथाम मुमकिन है. सिगरेट और शराब का सेवन न करें. हानिकारक रसायनों से दूर रहें, रेडिएशन के संपर्क में न आएं. अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करें. 

ये भी पढ़ें- Kidney Disease Causes: नींद की कमी से धीरे-धीरे खराब हो रही है किडनी, डॉक्टर ने बताया कारण, जानें बचाव

Brain Tumor Symptoms Brain Tumor Prevention brain tumour
Advertisment