/newsnation/media/media_files/2025/12/10/piles-2025-12-10-15-09-05.jpg)
Baba Ramdev Health Tips: पाइल्स या बवासीर की बीमारी इन दिनों एक कॉमन प्रॉब्लम हो गई है. महिलाओं से लेकर पुरुषों और कम उम्र के बच्चों को भी बवासीर हो रही है. इसका कारण खराब लाइफस्टाइल है. सिडेंटरी जीवनशैली में लोग पूरा-पूरा दिन एक जगह बैठे रहते हैं और शारीरिक गतिविधियां करते नहीं हैं. इसके साथ-साथ लोगों का बिगड़ता हुआ खान-पान भी बीमारी का बड़ा कारण है. बाबा रामदेव के बताए इस देसी नुस्खे से आपको तुरंत आराम मिलेगा.
कैसे पाए बवासीर से छुटकारा?
पतंजलि के योगगुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में अपने एक वीडियो में बताया है कि बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए आपको नागदोन के पत्ते लेने हैं. ये हरे पत्ते एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो इस रोग में बेहद कारगर होती है. आपको इसके पत्ते लगातार तीन दिनों तक खाने हैं. आप देखेंगे कि पहले ही दिन से आपकी बीमारी कंट्रोल होने लगेगी.
ये भी पढ़ें-Acharya Balkrishna Health Tips: सर्दियों में भी हो रही है अपच की समस्या? आचार्य बालकृष्ण के इस नुस्खे से मिलेगा आराम
कैसे काम करता है नागदोन का पत्ता?
नागदोन के पत्ते को 3 दिनों तक रोजाना खाली पेट चबाना है. इन पत्तों में मौजूद औषधी गुणों से पहले ही दिन दर्द कम होने लगेगा. जिन्हें खूनी बवासीर है उन्हें ब्लीडिंग होना बंद हो जाएगी. नागदोन के पत्ते में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं. ये पत्ते नेचुरल पेन रिलीवर्स होते हैं. इन्हें खाने से बवासीर रोगियों को होने वाली सूजन कम होती है और जलन के साथ दर्द भी कम होने लगता है.
बाबा रामदेव ने दी ये सलाह
नागदोन के पत्तों के बारे में बाबा रामदेव ने सलाह दी है कि इन्हें खाने से मलद्वार की नसों की सूजन कम होती है और शांत होती है. नागदोन के पत्ते नियमित रूप से खाने से बवासीर के रोगियों को फर्क दिखने लगेगा. सिर्फ 3 दिनों में मरीज को अपनी बीमारी से राहत मिलने लगेगी. बवासीर के रोगियों को बाबा रामदेव ने गाय के दूध के साथ नींबू मिलाकर पीने का भी उपाय बताया है. इससे भी बवासीर रोगियों को राहत मिलती है.
नागदोन के पत्ते कितने फायदेमंद हैं?
- बवासीर के अलावा, नागदोन के पत्तों का सेवन करने से पीरियड्स में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है.
- पेट दर्द को कम करने के लिए भी नागदोन के पत्ते चबा सकते हैं.
- खून को साफ करने के लिए इन पत्तों का सेवन करना फायदेमंद होता है.
- पेशाब से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए भी नागदोन के पत्ते खा सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us