Weather News : देश की राजधानी दिल्ली में मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम बदल रहा है. मौसम में बड़े बदलाव हो रहे हैं. कहीं पर बारिश हो रही हैB कहीं पर बर्फबारी तो अब किसी-किसी राज्य में तो पारा आसमान छू रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए कई राज्यों में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है यानी कि प्रचंड गर्मी का प्रचंड प्रहार होने वाला वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के कई राज्यों और ओडिशा में पारा 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया.
देश के इन राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
वहीं, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में तो पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली में धूप खिली रही, जिससे पारा भी 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने मंगलवार को गोवा में गर्मी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्य के कई जिलों में गर्मी और उमस स्थिति बने रहने की संभावना भी है. आईएमडी के अनुसार येलो अलर्ट यानी कि हीट अलर्ट तब जारी किया जाता है जब किसी भाग में दो दिनों तक लू चलने की जो स्थिति बनी रहती है. आईएमडी का पूर्वानुमान यहां पर लगाया गया है कि अगले सात दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 37 सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 23 सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सोमवार को राज्य में येलो अलर्ट की चेतावनी का पहला दिन रहा. गोवा में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
फरवरी-मार्च में मई वाली गर्मी से हर कोई हैरान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में आधे फरवरी से ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम में आई गर्मी ने लोगों के साथ वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है. लोगों का मानना है कि फरवरी और मार्च में गर्मी का यह हाल है तो मई और जून में क्या आलम होगा. हालांकि दो दिन पूर्व हुई बारिश से मौसम में जरूर ठंडक आई है. हालांकि मौसम विभाग ने आगे भी तापमान बढ़ने के संकेत दिए हैं.