/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-python-videos-2025-07-07-15-12-58.jpg)
अजगर का वीडियो वायरल Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक बार फिर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हैरान और डरा कर रख दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल अजगर ने एक बड़े आकार के जानवर को पूरा निगल लिया. शिकार इतना बड़ा होता है कि अजगर की हालत खुद गंभीर हो जाती है. उसका शरीर असामान्य रूप से फूल जाता है और वो मुश्किल से हिल भी पाता है.
विशाल से जानवर को जाता है निगल
वीडियो में बताया जा रहा है कि बाद में उस जानवर को अजगर के शरीर को चीरकर बाहर निकाला गया. हालांकि यह दावा कितना सही है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो में अजगर की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने अपनी क्षमता से कहीं बड़ा शिकार निगलने की कोशिश की थी.
क्या अजगर होते हैं खतरनाक?
अजगर (Python) ऐसे सांप होते हैं जो जहर का इस्तेमाल नहीं करते, बल्कि अपने शिकार को जकड़कर दम घोंटते हैं और फिर उसे पूरा निगल जाते हैं. वे धीरे-धीरे अपने जबड़े खोलकर पूरा शिकार निगल सकते हैं, चाहे वह खरगोश हो, हिरण, बंदर या यहां तक कि कभी-कभी छोटे मवेशी भी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
विशेषज्ञों के अनुसार, जब अजगर अपनी सीमा से बड़ा शिकार निगलने की कोशिश करता है तो कई बार वह खुद के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. उसका पाचन तंत्र भारी शिकार को पचाने में असफल रहता है, जिससे अंदरूनी अंगों पर दबाव बढ़ता है और स्थिति बिगड़ जाती है.
आखिर ये वीडियो कहां का है?
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ इसे प्रकृति का सामान्य व्यवहार बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे क्रूर और दर्दनाक कह रहे हैं. कुछ लोग तो वीडियो पर सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर किसी ने अजगर के शरीर को क्यों फाड़ा?
वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह क्लिप एक बार फिर यह दिखाता है कि जंगल के कायदे-कानून अलग होते हैं और वहां का जीवन कभी-कभी खौफनाक भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- इसको कहते हैं मौत को छू कर वापस आना, पाइथन के जबड़े में फंसने वाला था युवक, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल