आईसीसी ने सोमवार 7 जुलाई को एक प्रेस रिलीज जारी की. जिसमें उन्होंने नए सीईओ का ऐलान किया. भारत के संजोग गुप्ता को इस पद पर नियुक्त किया गया है. इसपर आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें जमकर बधाई दी.
संजोग गुप्ता बने ICC के नए CEO
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संजोग गुप्ता को नया सीईओ नियुक्त किया. वह सोमवार से अपना कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि इस पद के लिए मार्च में चयन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसमें 25 देशें के 2,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. संजोग आईसीसी के सातवें व दूसरे भारतीय सीईओ हैं. वह इस समय जियोस्टार में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर कहा,
"यह अवसर पाना सौभाग्य की बात है. खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार है और दुनिया भर में लगभग दो अरब प्रशंसकों का समर्थन इसे प्राप्त है. यह खेल के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है, व्यावसायिक रास्ते बढ़ रहे हैं और वीमेंस क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ रही है".
"लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का शामिल होना और इस खेल में नई-नई तकनीकों के आने से विश्व में क्रिकेट का और भी अधिक विस्तार होगा. मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने, इसके वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने, प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाने और हमारी मजबूत नींव पर निर्माण करने के लिए ICC सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं".
ये भी पढ़ें: मैच से पहले शुभमन गिल पर कसा था तंज, अब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के पत्रकार को दिया करारा जवाब
जय शाह ने जमकर दी बधाई
आईसीसी के चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने संजोग गुप्ता को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सीईओ बनने पर बधाई देते हुए कहा,
"मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को ICC का CEO नियुक्त किया गया है. संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो ICC के लिए बेहतर होगा. वैश्विक खेलों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों के दृष्टिकोण और प्रौद्योगिकी के प्रति उनके जुनून के बारे में उनकी निरंतर जिज्ञासा के साथ मिलकर आने वाले वर्षों में खेल को आगे बढ़ाने की हमारी महत्वाकांक्षा में आवश्यक साबित होगी".
"हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ना और ओलंपिक में क्रिकेट को एक नियमित खेल के रूप में स्थापित करना है, दुनिया भर में इसका विस्तार करना और इसके मुख्य बाजारों में इसकी जड़ें गहरी करना है. हमने इस पद के लिए कई असाधारण उम्मीदवारों पर विचार किया, लेकिन नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग की सिफारिश की. ICC बोर्ड के निदेशक उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, और मैं ICC में सभी की ओर से उनका स्वागत करना चाहता हूं".
ये भी पढ़ें: हारकर भी इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ नहीं हुई कम, बोले- 'उन्हें पता था कि इसका फायदा कैसे उठाना है'